मथुरा में कूड़ा डालने पर पथराव, तीन घायल:डीग गेट इलाके में दो पक्षों के बीच हुआ विवाद; दो हिरासत में
मथुरा के गोविंद नगर थाना क्षेत्र के डीग गेट स्थित सोडा कोठी इलाके में मंगलवार की रात मामूली विवाद ने गंभीर रूप ले लिया। साइकिल पर कूड़ा डालने को लेकर शुरू हुई कहासुनी देखते ही देखते दो पक्षों के बीच पथराव में बदल गई। अचानक हुए बवाल से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोग घरों में दुबक गए। घटना में दो से तीन लोगों के घायल होने की सूचना है। तीन तस्वीरें देखिए जानकारी के अनुसार, जयसिंहपुरा निवासी आरिफ डीग गेट चौकी क्षेत्र में एक जूते की दुकान पर काम करता है। मंगलवार रात आरिफ ने देखा कि उसकी खड़ी साइकिल पर किसी ने कूड़ा डाल दिया है। उसने इसका विरोध किया तो दूसरे पक्ष के युवकों से कहासुनी हो गई। कुछ ही देर में दोनों ओर से पथराव शुरू हो गया, जिससे इलाके में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। सूचना पर गोविंद नगर थाना प्रभारी राजकमल सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को देख आरोपित वहां से फरार हो गए। पुलिस ने मौके का मुआयना कर हालात को नियंत्रित किया। बताया गया कि पथराव में दो से तीन लोग घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए भेजा गया है। थाना प्रभारी राजकमल सिंह ने बताया कि दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। साथ ही घटना के दौरान आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि पथराव में शामिल लोगों की पहचान की जा सके। पुलिस का कहना है कि स्थिति फिलहाल पूरी तरह से नियंत्रण में है और आगे की कार्रवाई जारी है।



