रोटरी क्लब ने 60 जरूरतमंदों को बांटे कंबल:कहा-मानव सेवा से बढ़कर कोई पुण्य नहीं, शेखपुरा में शीतलहर के बीच चला अभियान

शेखपुरा में कड़ाके की ठंड और भीषण शीतलहर के बीच मंगलवार को रोटरी क्लब ऑफ शेखपुरा सेंट्रल ने सदर प्रखंड के पिंड शरीफ गांव में 60 जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए। यह कंबल वितरण रोटरी क्लब के रोटेरियनों के आर्थिक सहयोग से किया गया। इस अवसर पर रोटरी क्लब शेखपुरा सेंट्रल के वरिष्ठ रोटेरियन सुरेंद्र प्रसाद, उमेश भदानी, ज्योतिष कुमार, समाजसेवी सचिन सौरव और टीपू सुल्तान मौजूद रहे। क्लब द्वारा गरीबों के बीच कंबल वितरण का यह कार्य पिछले चार दिनों से चल रहा है। अब तक कुल 325 कंबल वितरित किए जा चुके हैं। क्लब के सदस्यों ने इस कड़ाके की ठंड में गरीबों और जरूरतमंदों की सहायता के लिए ऐसे परोपकार के कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि मानव सेवा से बढ़कर कोई पुण्य नहीं है। रोटेरियनों ने बताया कि रोटरी क्लब ऑफ शेखपुरा सेंट्रल पूरे विश्व में मानव सेवा के कार्यों में निरंतर जुटा हुआ है। रोटेरियन दीपक कुमार कौशिक ने जानकारी दी कि क्लब की ओर से यह अभियान जरूरतमंदों के लिए जारी रहेगा।

Jan 6, 2026 - 16:13
 0
रोटरी क्लब ने 60 जरूरतमंदों को बांटे कंबल:कहा-मानव सेवा से बढ़कर कोई पुण्य नहीं, शेखपुरा में शीतलहर के बीच चला अभियान
शेखपुरा में कड़ाके की ठंड और भीषण शीतलहर के बीच मंगलवार को रोटरी क्लब ऑफ शेखपुरा सेंट्रल ने सदर प्रखंड के पिंड शरीफ गांव में 60 जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए। यह कंबल वितरण रोटरी क्लब के रोटेरियनों के आर्थिक सहयोग से किया गया। इस अवसर पर रोटरी क्लब शेखपुरा सेंट्रल के वरिष्ठ रोटेरियन सुरेंद्र प्रसाद, उमेश भदानी, ज्योतिष कुमार, समाजसेवी सचिन सौरव और टीपू सुल्तान मौजूद रहे। क्लब द्वारा गरीबों के बीच कंबल वितरण का यह कार्य पिछले चार दिनों से चल रहा है। अब तक कुल 325 कंबल वितरित किए जा चुके हैं। क्लब के सदस्यों ने इस कड़ाके की ठंड में गरीबों और जरूरतमंदों की सहायता के लिए ऐसे परोपकार के कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि मानव सेवा से बढ़कर कोई पुण्य नहीं है। रोटेरियनों ने बताया कि रोटरी क्लब ऑफ शेखपुरा सेंट्रल पूरे विश्व में मानव सेवा के कार्यों में निरंतर जुटा हुआ है। रोटेरियन दीपक कुमार कौशिक ने जानकारी दी कि क्लब की ओर से यह अभियान जरूरतमंदों के लिए जारी रहेगा।