पाली में मासूमों के सिर से उठा पिता का साया:परिजन बोले- घर का कमाऊ बेटा था, अब कैसे चलेगा घर, नहीं उठाया शव
पाली में फैक्ट्री में कम करते समय श्रमिक की मौत को करीब 24 घंटे हो गए है। लेकिन अभी तक परिजन मृतक के पोस्टमॉर्टम के लिए राजी नहीं हुए। उनकी मांग है कि मृतक के परिवार को मुआवजा दिया जाए। मृतक घर में कमाने वाला अकेला था। उसकी मौत के बाद वृद्ध माता–पिता, बच्चे और पत्नी कैसे गुजरा करेंगे। पुलिस के अधिकारी भी शुक्रवार सुबह बांगड़ हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी पहुंचे और मृतक के परिवार ओर समाज के लोगों से समझाइश की लेकिन वे अपनी मांग पर अड़े हुए है। बता दे कि गुरुवार को पाली शहर के मंडिया रोड औद्योगिक एरिया में स्थित एक फैक्ट्री में काम करते समय पाली जिले के खारड़ा गांव निवासी 40 साल का सोहनलाल बावरी सीमेंट के चद्दर टूटने से नीचे गिर गया था। इस हादसे में उसके सिर में गहरी चोट लगी। इलाज के लिए साथी मजदूर उसे पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लेकर गए जहां जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया था। घटना को 24 घंटे होने को आए है लेकिन परिजन अभी तक पोस्टमॉर्टम के लिए राजी नहीं हुए है। 2 मासूमों के सिर से उठा पिता का साया मृतक के 5 साल की बेटी दरिया ओर 4 साल का बेटा राहुल है। इस हादसे से मासूम के सिर से पिता का आया उठ गया। मृतक के माता पिता कमला देवी–डूंगाराम वृद्ध है। हादसे के बाद पत्नी नीमा का रो–रो कर बुरा हाल है। इसे में परिजन और समाज के लोग मुआवजे की मांग को लेकर बांगड़ हॉस्पिटल के बाहर धरने पर बैठे है ।



