प्रतापगढ़ में नगर परिषद ने अतिक्रमण पर सख्त रुख अपनाया:दुकानदारों को चेतावनी दी, अतिक्रमण हटाने के निर्देश जारी

प्रतापगढ़ नगर परिषद ने शहर में बढ़ते अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू की है। परिषद के कर्मचारियों ने गांधी चौराहा और आसपास के क्षेत्रों में दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी और निर्देश जारी किए। नगर परिषद आयुक्त जितेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि सार्वजनिक मार्गों, फुटपाथों और चौराहों पर अतिक्रमण के कारण आमजन का आवागमन बाधित हो रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस स्थिति को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आयुक्त मीणा ने कहा कि दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने के लिए पर्याप्त समय दिया जा रहा है। यदि नियमों का पालन नहीं किया गया, तो नगर परिषद कानूनी कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटाएगी। आयुक्त ने बताया कि ये कार्रवाई शहर की सुव्यवस्था, यातायात सुरक्षा और नागरिक सुविधा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक है। उन्होंने कहा कि नगर परिषद का उद्देश्य शहर को व्यवस्थित और स्वच्छ बनाना है, न कि किसी को अनावश्यक रूप से परेशान करना। नगर परिषद की टीम ने मौके पर निरीक्षण कर दुकानदारों को समझाइश दी और अभियान में सहयोग करने का संदेश दिया। परिषद ने ये भी बताया कि भविष्य में पूरे शहर में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा। इस कार्रवाई के माध्यम से नगर परिषद ने शहरवासियों और दुकानदारों को स्पष्ट संदेश दिया है कि अव्यवस्था और नियमों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी को नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा।

Dec 17, 2025 - 13:51
 0
प्रतापगढ़ में नगर परिषद ने अतिक्रमण पर सख्त रुख अपनाया:दुकानदारों को चेतावनी दी, अतिक्रमण हटाने के निर्देश जारी
प्रतापगढ़ नगर परिषद ने शहर में बढ़ते अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू की है। परिषद के कर्मचारियों ने गांधी चौराहा और आसपास के क्षेत्रों में दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी और निर्देश जारी किए। नगर परिषद आयुक्त जितेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि सार्वजनिक मार्गों, फुटपाथों और चौराहों पर अतिक्रमण के कारण आमजन का आवागमन बाधित हो रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस स्थिति को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आयुक्त मीणा ने कहा कि दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने के लिए पर्याप्त समय दिया जा रहा है। यदि नियमों का पालन नहीं किया गया, तो नगर परिषद कानूनी कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटाएगी। आयुक्त ने बताया कि ये कार्रवाई शहर की सुव्यवस्था, यातायात सुरक्षा और नागरिक सुविधा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक है। उन्होंने कहा कि नगर परिषद का उद्देश्य शहर को व्यवस्थित और स्वच्छ बनाना है, न कि किसी को अनावश्यक रूप से परेशान करना। नगर परिषद की टीम ने मौके पर निरीक्षण कर दुकानदारों को समझाइश दी और अभियान में सहयोग करने का संदेश दिया। परिषद ने ये भी बताया कि भविष्य में पूरे शहर में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा। इस कार्रवाई के माध्यम से नगर परिषद ने शहरवासियों और दुकानदारों को स्पष्ट संदेश दिया है कि अव्यवस्था और नियमों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी को नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा।