डूंगरपुर में ITI कॉलेज के पास पाइपलाइन लीकेज:लापरवाही के कारण हजारों लीटर पीने का पानी हुआ बर्बाद
डूंगरपुर शहर में पाइपलाइन लीकेज के कारण हजारों लीटर पीने का पानी सड़कों और नालियों में बह रहा है। जलदाय विभाग और ठेकेदार इस लीकेज को ठीक करने में कोई रुचि नहीं दिखा रहे हैं, जिससे एक तरफ पानी बर्बाद हो रहा है, वहीं दूसरी ओर शहर की कई कॉलोनियों में पानी की किल्लत बनी हुई है। यह समस्या डूंगरपुर शहर में ITI कॉलेज के पास मुख्य पाइपलाइन में कई दिनों से बनी हुई है। पिछले महीने सीवरेज पाइपलाइन बिछाने के लिए यहां खुदाई की गई थी। पाइपलाइन डालने के बाद गड्ढे को मिट्टी से भर दिया गया, लेकिन क्षतिग्रस्त या लीक हो चुकी पानी की पाइपलाइन को ठीक नहीं किया गया। लापरवाही के कारण टूटी पाइपलाइन इस लापरवाही के कारण टूटी हुई पाइपलाइन से हजारों लीटर साफ पानी लगातार बह रहा है। यह पानी जमीन से निकलकर सड़क पर जमा हो रहा है और फिर सड़क के दूसरी ओर नालियों में बहकर बर्बाद हो रहा है। एक तरफ जहां पीने का साफ पानी व्यर्थ बह रहा है, वहीं शहर की कई कॉलोनियों में लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। जलदाय विभाग द्वारा कई कॉलोनियों में अभी से एक दिन छोड़कर पानी की आपूर्ति की जा रही है, जबकि कुछ इलाकों में 3 से 4 दिन में एक बार पानी मिल रहा है। इस संबंध में जलदाय विभाग के अधिशासी अभियंता (XEN) मूलचंद रोत ने बताया कि जहां कहीं भी पाइपलाइन लीकेज की समस्या है, उसे ठीक करने के प्रयास किए जा रहे हैं।



