जयपुर में आम जनता की बढ़ी परेशानी:वार्डों में गंदगी, जलभराव और टूटी सड़कों से हाल बेहाल, शिकायतों के बाद भी नगर निगम की लापरवाही

जयपुर के कई वार्डों में गंदगी, जलभराव और क्षतिग्रस्त सड़कों की समस्या लगातार गंभीर होती जा रही है। शहर के अलग-अलग इलाकों से सामने आ रही शिकायतें नगर निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रही हैं। वार्ड नंबर 1 से लेकर वार्ड 112 तक नागरिकों ने बार-बार शिकायतें दर्ज कराई हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर अब तक कोई ठोस कार्रवाई नजर नहीं आ रही। कई इलाकों में सड़कों पर कचरे का अंबार लगा हुआ है, तो कहीं सीवर और पानी की पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने से पानी सड़कों पर बह रहा है। टूटे रास्ते, कीचड़ और जलभराव के कारण आमजन को रोजमर्रा की आवाजाही में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इन हालातों से बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है, लेकिन जिम्मेदार विभाग आंख मूंदे बैठे हैं। ऐसी ही आमजन की रोजमर्रा की परेशानियों और शहर की जमीनी हकीकत को पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर के सिविक इश्यू सेगमेंट पर क्लिक करें वार्ड नंबर 1 के भूरा पटेल मार्ग स्थित श्रीराम पथ की गली को लेकर योगेंद्र शर्मा ने शिकायत दर्ज कराई है। उनका कहना है कि इलाके में काफी समय से गंदगी फैली हुई है। कई बार सफाई कर्मचारियों और अधिकारियों को अवगत कराने के बावजूद स्थिति जस की तस बनी हुई है, जिससे लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। वार्ड नंबर 87 के बी-2 बाईपास क्षेत्र में कृषि नगर तारों की कूट रेलवे लाइन के पास सीवर कार्य के बाद सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। स्थानीय निवासी मनोज कुमार के अनुसार ठेकेदार ने काम के बाद सड़क को सही तरीके से नहीं बनाया, जिससे यहां पानी भर जाता है और राहगीरों को परेशानी होती है। लोगों ने सड़क को जल्द दुरुस्त करने की मांग की है। इसी तरह वार्ड नंबर 98 में जीवन वाली ढाणी, कृषि नगर टोल टैक्स सांगानेर क्षेत्र में सड़क का लेवल सही नहीं होने से यातायात बाधित हो रहा है। हरदेव शर्मा ने बताया कि ठेकेदार की लापरवाही के कारण वाहन चालकों को रोजाना परेशानी झेलनी पड़ रही है। वार्ड नंबर 112 जगतपुरा में एयरपोर्ट रोड पर पानी की पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई है। अशोक कुमार के अनुसार काफी समय से सड़क पर पानी बह रहा है, जिससे जलभराव और कीचड़ की स्थिति बनी हुई है और लोगों का आना-जाना मुश्किल हो गया है। वहीं, वार्ड नंबर 12 के ओलंपिया सिटी, पवनपुरी बैनाड़ रोड इलाके में सीवर चैंबर पूरी तरह ब्लॉक हो गया है। गंदा पानी और बदबू से लोग परेशान हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि नगर निगम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराने के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। शहर के अलग-अलग वार्डों से आ रही ये शिकायतें साफ तौर पर दिखाती हैं कि नगर निगम की अनदेखी के कारण जयपुरवासी बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं। लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द समस्याओं के समाधान की मांग की है। आप भी कर सकते हैं पोस्ट अब लोग अपनी बात सीधे दैनिक भास्कर ऐप पर रख रहे हैं। दैनिक भास्कर ऐप के 'सिविक इश्यू' सेक्शन में गली या मोहल्ले की समस्या लिखकर और फोटो लगाकर पोस्ट की जा सकती है। अगर आपने इस सेक्शन में किसी समस्या को लेकर पोस्ट किया और उसका समाधान हो गया है तो आप पोस्ट कर बता सकते हैं कि आपकी समस्या का समाधान हो गया है। यहां क्लिक करें। जयपुर में सिविक इश्यू से जुड़ी ये 10 खबरें भी पढ़िए... 1.जयपुर में खुले ट्रांसफॉर्मर और अवैध वसूली से लोग परेशान:जिम्मेदार विभागों की अनदेखी से हालात खराब, दैनिक भास्कर एप पर आई समस्याएं 2.जयपुर में कचरा, पानी और बेसहारा पशु बने परेशानी:शिकायतों के बाद भी नहीं हो रहा समाधान, दैनिक भास्कर एप पर आई समस्या 3.जयपुर में जनता को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल रही:कचरा, बंद स्ट्रीट लाइट और सड़कों पर बहता सीवर पानी बना परेशानी 4.टूटी सड़कें, बहता पानी और अंधेरे में पार्क:जयपुर के वार्डों में बदहाल हालात से लोग परेशान, दैनिक भास्कर एप पर आई समस्याएं 5.जयपुर में जानलेवा हो सकता है टूटे फेरोकवर:ट्रांसफॉर्मर के पास कचरा, कभी भी लग सकती है आग, 8 महीने से टूटी सड़क, प्रशासन मौन 6.जयपुर में तीन साल से नहीं भरे गड्ढे:वार्डों में खुले बिजली पैनल, बच्चों की जान खतरे में, शिकायत के बाद समस्या जस की तस 7.जयपुर में गंदगी और सीवरेज का संकट:जवाहर नगर से प्रताप नगर तक बिगड़े हालात, लोगों का निकलना हुआ मुश्किल 8.जयपुर में टूटे चेंबर, सड़कों पर कचरे से जनता परेशान:बिजली कटौती भी बनी समस्या, दैनिक भास्कर एप के सिविक इश्यू पर आई शिकायतें 9.नगर निगम की अनदेखी से जयपुर शहर बन रहा डंपिंग-यार्ड:शिकायतों के बावजूद नहीं हो रहा समाधान, जनता बोली- मूक दर्शक बना प्रशासन 10.जयपुर में टूटी सड़क,गड्ढों और मनमानी वसूली से लोग परेशान:लोगों की जान पर खतरा बना हुआ, दैनिक भास्कर एप पर आई समस्याएं

Jan 15, 2026 - 12:13
 0
जयपुर में आम जनता की बढ़ी परेशानी:वार्डों में गंदगी, जलभराव और टूटी सड़कों से हाल बेहाल, शिकायतों के बाद भी नगर निगम की लापरवाही
जयपुर के कई वार्डों में गंदगी, जलभराव और क्षतिग्रस्त सड़कों की समस्या लगातार गंभीर होती जा रही है। शहर के अलग-अलग इलाकों से सामने आ रही शिकायतें नगर निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रही हैं। वार्ड नंबर 1 से लेकर वार्ड 112 तक नागरिकों ने बार-बार शिकायतें दर्ज कराई हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर अब तक कोई ठोस कार्रवाई नजर नहीं आ रही। कई इलाकों में सड़कों पर कचरे का अंबार लगा हुआ है, तो कहीं सीवर और पानी की पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने से पानी सड़कों पर बह रहा है। टूटे रास्ते, कीचड़ और जलभराव के कारण आमजन को रोजमर्रा की आवाजाही में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इन हालातों से बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है, लेकिन जिम्मेदार विभाग आंख मूंदे बैठे हैं। ऐसी ही आमजन की रोजमर्रा की परेशानियों और शहर की जमीनी हकीकत को पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर के सिविक इश्यू सेगमेंट पर क्लिक करें वार्ड नंबर 1 के भूरा पटेल मार्ग स्थित श्रीराम पथ की गली को लेकर योगेंद्र शर्मा ने शिकायत दर्ज कराई है। उनका कहना है कि इलाके में काफी समय से गंदगी फैली हुई है। कई बार सफाई कर्मचारियों और अधिकारियों को अवगत कराने के बावजूद स्थिति जस की तस बनी हुई है, जिससे लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। वार्ड नंबर 87 के बी-2 बाईपास क्षेत्र में कृषि नगर तारों की कूट रेलवे लाइन के पास सीवर कार्य के बाद सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। स्थानीय निवासी मनोज कुमार के अनुसार ठेकेदार ने काम के बाद सड़क को सही तरीके से नहीं बनाया, जिससे यहां पानी भर जाता है और राहगीरों को परेशानी होती है। लोगों ने सड़क को जल्द दुरुस्त करने की मांग की है। इसी तरह वार्ड नंबर 98 में जीवन वाली ढाणी, कृषि नगर टोल टैक्स सांगानेर क्षेत्र में सड़क का लेवल सही नहीं होने से यातायात बाधित हो रहा है। हरदेव शर्मा ने बताया कि ठेकेदार की लापरवाही के कारण वाहन चालकों को रोजाना परेशानी झेलनी पड़ रही है। वार्ड नंबर 112 जगतपुरा में एयरपोर्ट रोड पर पानी की पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई है। अशोक कुमार के अनुसार काफी समय से सड़क पर पानी बह रहा है, जिससे जलभराव और कीचड़ की स्थिति बनी हुई है और लोगों का आना-जाना मुश्किल हो गया है। वहीं, वार्ड नंबर 12 के ओलंपिया सिटी, पवनपुरी बैनाड़ रोड इलाके में सीवर चैंबर पूरी तरह ब्लॉक हो गया है। गंदा पानी और बदबू से लोग परेशान हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि नगर निगम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराने के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। शहर के अलग-अलग वार्डों से आ रही ये शिकायतें साफ तौर पर दिखाती हैं कि नगर निगम की अनदेखी के कारण जयपुरवासी बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं। लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द समस्याओं के समाधान की मांग की है। आप भी कर सकते हैं पोस्ट अब लोग अपनी बात सीधे दैनिक भास्कर ऐप पर रख रहे हैं। दैनिक भास्कर ऐप के 'सिविक इश्यू' सेक्शन में गली या मोहल्ले की समस्या लिखकर और फोटो लगाकर पोस्ट की जा सकती है। अगर आपने इस सेक्शन में किसी समस्या को लेकर पोस्ट किया और उसका समाधान हो गया है तो आप पोस्ट कर बता सकते हैं कि आपकी समस्या का समाधान हो गया है। यहां क्लिक करें। जयपुर में सिविक इश्यू से जुड़ी ये 10 खबरें भी पढ़िए... 1.जयपुर में खुले ट्रांसफॉर्मर और अवैध वसूली से लोग परेशान:जिम्मेदार विभागों की अनदेखी से हालात खराब, दैनिक भास्कर एप पर आई समस्याएं 2.जयपुर में कचरा, पानी और बेसहारा पशु बने परेशानी:शिकायतों के बाद भी नहीं हो रहा समाधान, दैनिक भास्कर एप पर आई समस्या 3.जयपुर में जनता को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल रही:कचरा, बंद स्ट्रीट लाइट और सड़कों पर बहता सीवर पानी बना परेशानी 4.टूटी सड़कें, बहता पानी और अंधेरे में पार्क:जयपुर के वार्डों में बदहाल हालात से लोग परेशान, दैनिक भास्कर एप पर आई समस्याएं 5.जयपुर में जानलेवा हो सकता है टूटे फेरोकवर:ट्रांसफॉर्मर के पास कचरा, कभी भी लग सकती है आग, 8 महीने से टूटी सड़क, प्रशासन मौन 6.जयपुर में तीन साल से नहीं भरे गड्ढे:वार्डों में खुले बिजली पैनल, बच्चों की जान खतरे में, शिकायत के बाद समस्या जस की तस 7.जयपुर में गंदगी और सीवरेज का संकट:जवाहर नगर से प्रताप नगर तक बिगड़े हालात, लोगों का निकलना हुआ मुश्किल 8.जयपुर में टूटे चेंबर, सड़कों पर कचरे से जनता परेशान:बिजली कटौती भी बनी समस्या, दैनिक भास्कर एप के सिविक इश्यू पर आई शिकायतें 9.नगर निगम की अनदेखी से जयपुर शहर बन रहा डंपिंग-यार्ड:शिकायतों के बावजूद नहीं हो रहा समाधान, जनता बोली- मूक दर्शक बना प्रशासन 10.जयपुर में टूटी सड़क,गड्ढों और मनमानी वसूली से लोग परेशान:लोगों की जान पर खतरा बना हुआ, दैनिक भास्कर एप पर आई समस्याएं