नागपुर में पुलिसकर्मी पर गाली-गलौच और तोड़फोड़ का आरोप!
आरोपी अक्सर शराब पीकर घर के बाहर आता है और अपने पुलिस विभाग में होने का धौंस दिखाकर धमकी देता है व गाली-गलौच करता है।
नागपुर। शहर के पुरानी मंगलवारी क्षेत्र के गंगाबाई घाट इलाके में रहने वाली एक महिला ने शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि एक पुलिसकर्मी अकसर उसके घर के बाहर आकर गाली-गलौच करता है और उसकी गाड़ी में तोड़फोड़ करता है।
यह घटना 2 अक्टूबर की शाम करीब 7:30 बजे की बताई जा रही है। महिला ने उसी रात लगभग 11 बजे थाने में शिकायत दर्ज कराई। मामले में पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 352 और 351(2) के तहत गैर संज्ञेय अपराध (NCR) दर्ज किया है।
महिला ने यह भी बताया कि आरोपी अक्सर शराब पीकर घर के बाहर आता है और अपने पुलिस विभाग में होने का धौंस दिखाकर धमकी देता है व गाली-गलौच करता है।
शिकायतकर्ता महिला ने बताया कि वह अपने घर में बेटी और 1 साल की नातिन के साथ रहती हैं। तीनों इस घटना के बाद से बेहद डरी हुई हैं और हर वक्त असुरक्षित महसूस कर रही हैं।
शिकायतकर्ता की पुत्री ने पहले भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपने परिवार की सुरक्षा की मांग की थी। उस समय पुलिस की समझाइश के बाद दोनों पक्षों के बीच सुलह हो गई थी, लेकिन आरोप है कि अब आरोपी फिर से शराब के नशे में वही हरकतें दोहरा रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि जब कानून-व्यवस्था संभालने वाले विभाग से जुड़े लोग ही ऐसी हरकत करें, तो जनता का भरोसा डगमगाना स्वाभाविक है। अब देखना होगा कि जांच में क्या सामने आता है और क्या कार्रवाई होती है।