2 लाख में हुई व्यापारी के मर्डर की डील:अस्पताल से छुट्टी के बाद शूटर्स गिरफ्तार, 1 लाख एडवांस लिए, बाइक-कपड़े जलाए, मोबाइल-सिम तोड़े
हरियाणा के कुरुक्षेत्र में व्यापारी रामबीर शर्मा की हत्या की डील 2 लाख रुपए में हुई। इसमें शूटर्स को 1 लाख रुपए एडवांस मिल गए थे। पुलिस को जयकुमार और उसकी फैमिली पर शक ना हो, इसके लिए शूटर्स ने वारदात में इस्तेमाल बाइक और कपड़ों को जला दिया। साथ ही पुलिस काे जयकुमार उसके बेटे विशाल के साथ फोन पर हुई बातचीत की डिटेल और सबूत ना मिले, उसके लिए शूटर्स ने अपने मोबाइल और सिम तोड़ कर फेंक दिए थे। हालांकि पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल जलाई हुई बाइक को बरामद कर लिया। छुट्टी के बाद आरोपी गिरफ्तार सीआईए-2 की टीम ने आज (बुधवार) रामबीर शर्मा को गोली मारने वाले शूटर्स नितिन निवासी रेलवे कॉलोनी और उसकी मौसी के बेटे दिल्ली के धर्मपुरा गांधी नगर के रहने वाले साहिल को गिरफ्तार किया। सीआईए ने 28 नवंबर को दोनों शूटर्स को जीटी रोड पर झिरबड़ी गांव के पास शॉर्ट एनकाउंटर में पकड़ा था, जबकि NIT गेट के पास रहने वाले अनमोल ने सरेंडर किया था। शूटर्स भेजकर करवाई थी फायरिंग नेताजी कॉलोनी के रहने वाले वीरेंद्र उर्फ गोल्डी ने हथीरा के जयकुमार पर 25 साल पुरानी रंजिश में उसके पिता रामबीर शर्मा को गोली मरवाने का आरोप लगाया था। पूछताछ में खुलासा हुआ कि व्यापारी रामबीर शर्मा की हत्या जयकुमार के बेटे विशाल ने शूटर्स भेजकर करवाई। अमेरिका से किया हायर सीआईए-2 के इंचार्ज मोहन लाल ने बताया कि अमेरिका में बैठे विशाल ने वारदात को अंजाम देने के लिए 2 लाख रुपए में नितिन के साथ डील की थी। विशाल ने अपने पिता जयकुमार के जरिए नितिन तक एडवांस में 1 लाख रुपए अलग-अलग टाइम पर पहुंचा दिए थे। पैसे मिलने के बाद नितिन ने इस वारदात को अंजाम देने के लिए अपनी मौसी के बेटे साहिल को बुलाया था। 2 ने रेकी की और अनमोल ने चलाई बाइक वारदात को अंजाम देने के लिए कृष्णा उर्फ गांधी निवासी शास्त्री नगर और चेतन नाथ निवासी चनारथल काॅलोनी ने रेकी की, जबकि अनमोल को बाइक चलाने की जिम्मेदारी दी गई। गांधी और चेतन से इशारा मिलने के बाद 15 नवंबर की शाम नितिन व साहिल अपने तीसरे साथी अनमोल को बाइक पर बैठकर आए और दुकान में रामबीर शर्मा को गोली मारकर फरार हो गए। जयकुमार के महिला से संबंध रामबीर शर्मा के बेटे वीरेंद्र ने बताया था कि जयकुमार के उनके परिवार की एक महिला से 2001 से बातचीत थी। उनके परिवार ने दोनों को काफी समझाया, लेकिन जयकुमार नहीं माना। तब एक दिन उसके पिता और महिला के परिजनों ने जयकुमार की धुनाई कर दी थी। उसके बाद से आरोपी उसके पिता से रंजिश रखे हुए हैं। पिता ने बताई जयकुमार वाली बात वीरेंद्र कुमार ने बताया कि PGI चंडीगढ़ में इलाज के दौरान पुलिस ने उसके पिता से बातचीत की थी। उन्होंने ही पुलिस को जयकुमार के साथ रंजिश की बात बताई थी। पुलिस ने उसके ताऊ से भी इस बात को कंफर्म किया था। विशाल ने अपने पिता की बेइज्जती का बदला लेने के लिए रामबीर शर्मा को गोली मरवाई। अलग-अलग बाइक का इस्तेमाल सीआईए-2 के इंचार्ज मोहन लाल ने बताया कि अनमोल और जयकुमार से पूछताछ की गई है। शूटर्स ने घटना वाले दिन किसी और बाइक का इस्तेमाल किया था, जबकि एनकाउंटर में उनसे पल्सर बाइक बरामद हुई। वारदात में इस्तेमाल बाइक को शूटर्स ने जला दिया था। पूरी प्लानिंग के साथ मर्डर किया इंचार्ज मोहन लाल ने बताया कि पूरी प्लानिंग के साथ रामबीर शर्मा की हत्या का प्लान बनाया गया था। वारदात के बाद बाइक और कपड़ों को जला दिया गया। साथ ही मोबाइल और सिम तोड़ दिए, ताकि पुलिस को जयकुमार और उसकी फैमिली पर शक ना हो। लेकिन रामबीर शर्मा के जयकुमार से रंजिश की बात से पुलिस को लीड मिल गई। नितिन और साहिल पेशेवर आरोपी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) प्रतीक गहलोत ने पत्रकारों को बताया कि नितिन और साहिल पेशेवर बदमाश है। वे पैसे लेकर वारदात को अंजाम देते थे। 28 नवंबर को आरोपी जिला करनाल में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे थे। उनके खिलाफ करनाल व कुरुक्षेत्र में पहले भी कई मामले दर्ज हैं।
हरियाणा के कुरुक्षेत्र में व्यापारी रामबीर शर्मा की हत्या की डील 2 लाख रुपए में हुई। इसमें शूटर्स को 1 लाख रुपए एडवांस मिल गए थे। पुलिस को जयकुमार और उसकी फैमिली पर शक ना हो, इसके लिए शूटर्स ने वारदात में इस्तेमाल बाइक और कपड़ों को जला दिया। साथ ही पुलिस काे जयकुमार उसके बेटे विशाल के साथ फोन पर हुई बातचीत की डिटेल और सबूत ना मिले, उसके लिए शूटर्स ने अपने मोबाइल और सिम तोड़ कर फेंक दिए थे। हालांकि पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल जलाई हुई बाइक को बरामद कर लिया। छुट्टी के बाद आरोपी गिरफ्तार सीआईए-2 की टीम ने आज (बुधवार) रामबीर शर्मा को गोली मारने वाले शूटर्स नितिन निवासी रेलवे कॉलोनी और उसकी मौसी के बेटे दिल्ली के धर्मपुरा गांधी नगर के रहने वाले साहिल को गिरफ्तार किया। सीआईए ने 28 नवंबर को दोनों शूटर्स को जीटी रोड पर झिरबड़ी गांव के पास शॉर्ट एनकाउंटर में पकड़ा था, जबकि NIT गेट के पास रहने वाले अनमोल ने सरेंडर किया था। शूटर्स भेजकर करवाई थी फायरिंग नेताजी कॉलोनी के रहने वाले वीरेंद्र उर्फ गोल्डी ने हथीरा के जयकुमार पर 25 साल पुरानी रंजिश में उसके पिता रामबीर शर्मा को गोली मरवाने का आरोप लगाया था। पूछताछ में खुलासा हुआ कि व्यापारी रामबीर शर्मा की हत्या जयकुमार के बेटे विशाल ने शूटर्स भेजकर करवाई। अमेरिका से किया हायर सीआईए-2 के इंचार्ज मोहन लाल ने बताया कि अमेरिका में बैठे विशाल ने वारदात को अंजाम देने के लिए 2 लाख रुपए में नितिन के साथ डील की थी। विशाल ने अपने पिता जयकुमार के जरिए नितिन तक एडवांस में 1 लाख रुपए अलग-अलग टाइम पर पहुंचा दिए थे। पैसे मिलने के बाद नितिन ने इस वारदात को अंजाम देने के लिए अपनी मौसी के बेटे साहिल को बुलाया था। 2 ने रेकी की और अनमोल ने चलाई बाइक वारदात को अंजाम देने के लिए कृष्णा उर्फ गांधी निवासी शास्त्री नगर और चेतन नाथ निवासी चनारथल काॅलोनी ने रेकी की, जबकि अनमोल को बाइक चलाने की जिम्मेदारी दी गई। गांधी और चेतन से इशारा मिलने के बाद 15 नवंबर की शाम नितिन व साहिल अपने तीसरे साथी अनमोल को बाइक पर बैठकर आए और दुकान में रामबीर शर्मा को गोली मारकर फरार हो गए। जयकुमार के महिला से संबंध रामबीर शर्मा के बेटे वीरेंद्र ने बताया था कि जयकुमार के उनके परिवार की एक महिला से 2001 से बातचीत थी। उनके परिवार ने दोनों को काफी समझाया, लेकिन जयकुमार नहीं माना। तब एक दिन उसके पिता और महिला के परिजनों ने जयकुमार की धुनाई कर दी थी। उसके बाद से आरोपी उसके पिता से रंजिश रखे हुए हैं। पिता ने बताई जयकुमार वाली बात वीरेंद्र कुमार ने बताया कि PGI चंडीगढ़ में इलाज के दौरान पुलिस ने उसके पिता से बातचीत की थी। उन्होंने ही पुलिस को जयकुमार के साथ रंजिश की बात बताई थी। पुलिस ने उसके ताऊ से भी इस बात को कंफर्म किया था। विशाल ने अपने पिता की बेइज्जती का बदला लेने के लिए रामबीर शर्मा को गोली मरवाई। अलग-अलग बाइक का इस्तेमाल सीआईए-2 के इंचार्ज मोहन लाल ने बताया कि अनमोल और जयकुमार से पूछताछ की गई है। शूटर्स ने घटना वाले दिन किसी और बाइक का इस्तेमाल किया था, जबकि एनकाउंटर में उनसे पल्सर बाइक बरामद हुई। वारदात में इस्तेमाल बाइक को शूटर्स ने जला दिया था। पूरी प्लानिंग के साथ मर्डर किया इंचार्ज मोहन लाल ने बताया कि पूरी प्लानिंग के साथ रामबीर शर्मा की हत्या का प्लान बनाया गया था। वारदात के बाद बाइक और कपड़ों को जला दिया गया। साथ ही मोबाइल और सिम तोड़ दिए, ताकि पुलिस को जयकुमार और उसकी फैमिली पर शक ना हो। लेकिन रामबीर शर्मा के जयकुमार से रंजिश की बात से पुलिस को लीड मिल गई। नितिन और साहिल पेशेवर आरोपी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) प्रतीक गहलोत ने पत्रकारों को बताया कि नितिन और साहिल पेशेवर बदमाश है। वे पैसे लेकर वारदात को अंजाम देते थे। 28 नवंबर को आरोपी जिला करनाल में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे थे। उनके खिलाफ करनाल व कुरुक्षेत्र में पहले भी कई मामले दर्ज हैं।