दक्षिण एशियाई कोड आर्ट प्रतियोगिता – R.A.N. पब्लिक स्कूल, रुद्रपुर में सफलतापूर्वक सम्पन्न

दक्षिण एशियाई कोड आर्ट प्रतियोगिता – R.A.N. पब्लिक स्कूल, रुद्रपुर में सफलतापूर्वक सम्पन्न

Dec 1, 2025 - 18:02
 0
दक्षिण एशियाई कोड आर्ट प्रतियोगिता – R.A.N. पब्लिक स्कूल, रुद्रपुर में सफलतापूर्वक सम्पन्न

दक्षिण एशियाई कोड आर्ट प्रतियोगिता – R.A.N. पब्लिक स्कूल, रुद्रपुर में सफलतापूर्वक सम्पन्न

रुद्रपुर, R.A.N. पब्लिक स्कूल, रुद्रपुर में आयोजित दक्षिण एशियाई कोड आर्ट प्रतियोगिता का भव्य आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। प्रतियोगिता में रुद्रपुर, आसपास के क्षेत्रों एवं नेपाल के कुल 25 विद्यालयों के लगभग 300 प्रतिभागी छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में रोबो कार रेस, हैकाथॉन, विज्ञान प्रदर्शनी तथा स्टार्ट-अप स्पार्क जैसे विविध तकनीकी कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें छात्रों ने अपने उत्कृष्ट कौशल का प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ माता सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस अवसर के मुख्य अतिथि रहे—

1. डॉ. निधि पंत, एसोसिएट प्रोफेसर, स्कूल ऑफ़ हेल्थ एंड मैनेजमेंट, ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी

2. श्री अनुभव बेवरवाल

3. डॉ. रणजीत सिंह, सीनियर साइंटिस्ट, डीआईबीईआर

4. डॉ. बी.सी. चनियाल, विभाग–भौतिकी, कॉलेज ऑफ बेसिक साइंसेज़ एंड ह्यूमैनिटीज़, जी.बी. पंत यूनिवर्सिटी, पंतनगर

प्रधानाचार्या श्रीमती भावना भनोट जी ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कहा—

“कोडिंग और रोबोटिक शिक्षा हमारे छात्रों को भविष्य के लिए तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ छात्रों को 21वीं सदी के आवश्यक तकनीकी कौशल से सुसज्जित करती हैं। इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों में तकनीकी ज्ञान, कौशल एवं आर्थिक साक्षरता को बढ़ावा देना था। छात्रों द्वारा प्रदर्शित सभी प्रस्तुतियाँ अत्यंत सराहनीय रहीं।”

कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के संस्थापक संचालक श्री मोहित राय जी ने निर्णायक मंडल, भाग लेने वाले विद्यालयों एवं सभी उपस्थित अतिथियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा—

“इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करते हैं तथा उनके उज्ज्वल भविष्य को सुरक्षित बनाने में अत्यंत सहायक होते हैं।”

विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता

???? Hackathon: प्रथम स्थान – R.A.N. Public School, Bhurarani

???? Innovation Spectrum: प्रथम स्थान – Satyawati Academy, Nepal

???? StartUp Spark: प्रथम स्थान – R.A.N. Public School, Bhurarani

???? Robo Car Race : प्रथम स्थान – R.A.N. Public School, Bhurarani