करनाल में चेन स्नेचिंग की वारदातों का खुलासा:दो युवक गिरफ्तार, सोने के जेवर, 75 हजार रुपए और बरामद, सीआईए टीम ने की कार्रवाई

करनाल पुलिस ने शहर में चेन स्नेचिंग की चार वारदातों को अंजाम देने वाले दो युवकों को दबोचा है। पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने सोने के आभूषण, 75 हजार रुपए नकद और वारदात में इस्तेमाल बाइक बरामद की है। पूछताछ में दोनों ने कई वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। करनाल पुलिस की क्राइम यूनिट सीआईए-1 इंचार्ज इंस्पेक्टर संदीप कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने यह कार्रवाई की। टीम में एएसआई मदन के नेतृत्व में उधम सिंह चौक, सेक्टर-32 से दो युवक जतिन भारद्वाज उर्फ नन्नू और परमजीत उर्फ प्रिंस निवासी पटियाला, पंजाब को गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से सोने के आभूषण, 75 हजार रुपए नकदी और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई, जिसे वारदात में इस्तेमाल किया गया था। 10 से 13 अक्टूबर के बीच दी थीं वारदातों को अंजाम पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपियों ने करनाल में 10 से 13 अक्टूबर के बीच चार चेन स्नेचिंग की वारदातें की थीं। 10 अक्टूबर को सेक्टर-32 एरिया से एक नकली हार चोरी किया गया। 12 अक्टूबर को दयाल सिंह कॉलोनी में एक महिला के गले से सोने का मंगलसूत्र छीना गया। इसी दिन एक अन्य महिला के कानों से सोने के टॉप्स झपटे गए। 13 अक्टूबर को करनाल शहर के क्षेत्र में एक महिला के गले से सोने की चेन छीन ली गई। आरोपियों ने कबूला जुर्म, भेजा गया जेल पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी पहले से भी चोरी की वारदातों में शामिल रहे हैं और करनाल में चेन स्नेचिंग को आसान निशाना मानते थे। पूछताछ में इन्होंने चारों वारदातों की जिम्मेदारी स्वीकार कर ली है। पुलिस ने दोनों को सोमवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस की अपील- संदिग्धों की सूचना तुरंत दें सीआईए इंचार्ज ने लोगों से अपील की कि यदि आसपास कोई संदिग्ध व्यक्ति या दोपहिया वाहन घूमता दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। ऐसे इनपुट से शहर में वारदातों पर अंकुश लगाया जा सकता है। पुलिस ने कहा कि करनाल में अपराधियों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है और भविष्य में इस तरह की वारदातों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Oct 27, 2025 - 18:58
 0
करनाल में चेन स्नेचिंग की वारदातों का खुलासा:दो युवक गिरफ्तार, सोने के जेवर, 75 हजार रुपए और बरामद, सीआईए टीम ने की कार्रवाई
करनाल पुलिस ने शहर में चेन स्नेचिंग की चार वारदातों को अंजाम देने वाले दो युवकों को दबोचा है। पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने सोने के आभूषण, 75 हजार रुपए नकद और वारदात में इस्तेमाल बाइक बरामद की है। पूछताछ में दोनों ने कई वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। करनाल पुलिस की क्राइम यूनिट सीआईए-1 इंचार्ज इंस्पेक्टर संदीप कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने यह कार्रवाई की। टीम में एएसआई मदन के नेतृत्व में उधम सिंह चौक, सेक्टर-32 से दो युवक जतिन भारद्वाज उर्फ नन्नू और परमजीत उर्फ प्रिंस निवासी पटियाला, पंजाब को गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से सोने के आभूषण, 75 हजार रुपए नकदी और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई, जिसे वारदात में इस्तेमाल किया गया था। 10 से 13 अक्टूबर के बीच दी थीं वारदातों को अंजाम पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपियों ने करनाल में 10 से 13 अक्टूबर के बीच चार चेन स्नेचिंग की वारदातें की थीं। 10 अक्टूबर को सेक्टर-32 एरिया से एक नकली हार चोरी किया गया। 12 अक्टूबर को दयाल सिंह कॉलोनी में एक महिला के गले से सोने का मंगलसूत्र छीना गया। इसी दिन एक अन्य महिला के कानों से सोने के टॉप्स झपटे गए। 13 अक्टूबर को करनाल शहर के क्षेत्र में एक महिला के गले से सोने की चेन छीन ली गई। आरोपियों ने कबूला जुर्म, भेजा गया जेल पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी पहले से भी चोरी की वारदातों में शामिल रहे हैं और करनाल में चेन स्नेचिंग को आसान निशाना मानते थे। पूछताछ में इन्होंने चारों वारदातों की जिम्मेदारी स्वीकार कर ली है। पुलिस ने दोनों को सोमवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस की अपील- संदिग्धों की सूचना तुरंत दें सीआईए इंचार्ज ने लोगों से अपील की कि यदि आसपास कोई संदिग्ध व्यक्ति या दोपहिया वाहन घूमता दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। ऐसे इनपुट से शहर में वारदातों पर अंकुश लगाया जा सकता है। पुलिस ने कहा कि करनाल में अपराधियों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है और भविष्य में इस तरह की वारदातों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।