सिरसा ट्रैफिक SHO समेत कई पुलिसकर्मियों के तबादले:नशीली दवाओं पर दिया था मीडिया को बयान, रातों-रात ट्रांसफार ऑर्डर जारी

सिरसा जिला पुलिस में रातों-रात बड़ा फेरदबल कर दिया गया। ट्रैफिक थाना एसएचओ समेत कई पुलिसकर्मियों के तबादले कर दिए गए। इस सूची में इकलौते थाना प्रभारी एसआई प्रदीप कुमार का नाम शामिल है और बाकी पुलिसकर्मी थानों-चौकियों से इधर-उधर भेजे गए हैं। इससे पुलिस अफसरों में भी हलचल तेज हो गई है। दरअसल, ट्रैफिक थाना एसएचओ प्रदीप कुमार को नशीली दवाओं पर मीडिया को बयान देना महंगा पड़ गया। इसके चलते रातों-रात ट्रांसफर ऑर्डर जारी कर दिए गए। इससे पहले भी सदर थाना व रोड़ी थाना प्रभारी बदल दिए गए थे। बीतें दो सप्ताह में कई पुलिसकर्मियों के ट्रांसफर हो गए। इनमें कुछ थाना प्रभारी ऐसे भी है, जिनकी फील्ड से धरातल पर रिपोर्ट बेहतर थी। उन पर भी गाज गिर गई। सूत्रों की मानें तो एक तरह से पुलिस पर ही कंट्रोल किया जा रहा है। पुलिस को कोई भी जानकारी मीडिया से साझा करने पर रोक लगा दी गई है। किसी भी एसएचओ को मीडिया काे बयान देने से मना कर दिया गया है। किसी भी मामले पर एसएचओ से बात की जाती है तो कोई बोलने को तैयार नहीं। खासकर ऐसा सिरसा के नए एसपी दीपक सहारण के आने के बाद ज्यादा देखने को मिल रहा है। पहले ऐसा नहीं था। ट्रैफिक पुलिस ने नशीली दवाओं के साथ पकड़ा भी बलेनो चालक वीरवार को ट्रैफिक पुलिस ने भूमण शाह चौक पर चेकिंग के दौरान बलेनो चालक को प्रतिबंधित नशीली दवाओं के साथ पकड़ा था। उसकी गाड़ी के डेस्क बोर्ड से नशीली गोलियां मिली थी। इसके बाद एवीटी टीम को सौंप दिया गया और उसके घर से भी दवाएं मिली थी। इसी मामले में प्रभारी एसआई प्रदीप ने मीडिया को बयान दिया था। इसके बाद तबादला हो गया। सदर थाना के पूर्व प्रभारी को बनाया नया ट्रैफिक एसएचओ अब सदर थाना के पूर्व प्रभारी इंस्पेक्टर सुखदेव सिंह को ट्रैफिक थाना का एसएचओ बनाया गया है। अभी इंस्पेक्टर सुखदेव सिंह ने कार्यभार नहीं संभाला है। ऐसे में एसआई प्रदीप कुमार के पास ही थाना का कार्यभार है। अब प्रदीप कुमार को इक्नोमिक्स सेल में लगाया गया है। हाल ही में इनको ट्रैफिक थाना प्रभारी बनाया था। ट्रैफिक एसएचओ ने करवाई थी शहर में पार्किंग की व्यवस्था बतौर ट्रैफिक एसएचओ सब इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने ही शहर में पार्किंग व्यवस्था करवाई थी, जहां पर पार्किंग एक दो दिन में शुरू होनी थी। शहर में लंबे समय से पार्किंग की सुविधा नहीं थी और लोग बाजार में आते-जाते समय बेतरतीब तरीके से वाहन खड़ा कर देते थे। सड़क के किनारे या रोड पर। इससे रोड जाम की समस्या रहती थी। अब शहर में जाट धर्मशाला के सामने वाली खाली सरकारी जगह को दुरुस्त करवाया और हुडा कांपलेक्स के सामने व बाजार में सदर गेट के सामने वाली जगह पर व्यवस्था की, जिससे लोग पार्किंग सुविधा का लाभ ले सके और ट्रैफिक जाम की नौबत न आए।

Dec 5, 2025 - 11:31
 0
सिरसा ट्रैफिक SHO समेत कई पुलिसकर्मियों के तबादले:नशीली दवाओं पर दिया था मीडिया को बयान, रातों-रात ट्रांसफार ऑर्डर जारी
सिरसा जिला पुलिस में रातों-रात बड़ा फेरदबल कर दिया गया। ट्रैफिक थाना एसएचओ समेत कई पुलिसकर्मियों के तबादले कर दिए गए। इस सूची में इकलौते थाना प्रभारी एसआई प्रदीप कुमार का नाम शामिल है और बाकी पुलिसकर्मी थानों-चौकियों से इधर-उधर भेजे गए हैं। इससे पुलिस अफसरों में भी हलचल तेज हो गई है। दरअसल, ट्रैफिक थाना एसएचओ प्रदीप कुमार को नशीली दवाओं पर मीडिया को बयान देना महंगा पड़ गया। इसके चलते रातों-रात ट्रांसफर ऑर्डर जारी कर दिए गए। इससे पहले भी सदर थाना व रोड़ी थाना प्रभारी बदल दिए गए थे। बीतें दो सप्ताह में कई पुलिसकर्मियों के ट्रांसफर हो गए। इनमें कुछ थाना प्रभारी ऐसे भी है, जिनकी फील्ड से धरातल पर रिपोर्ट बेहतर थी। उन पर भी गाज गिर गई। सूत्रों की मानें तो एक तरह से पुलिस पर ही कंट्रोल किया जा रहा है। पुलिस को कोई भी जानकारी मीडिया से साझा करने पर रोक लगा दी गई है। किसी भी एसएचओ को मीडिया काे बयान देने से मना कर दिया गया है। किसी भी मामले पर एसएचओ से बात की जाती है तो कोई बोलने को तैयार नहीं। खासकर ऐसा सिरसा के नए एसपी दीपक सहारण के आने के बाद ज्यादा देखने को मिल रहा है। पहले ऐसा नहीं था। ट्रैफिक पुलिस ने नशीली दवाओं के साथ पकड़ा भी बलेनो चालक वीरवार को ट्रैफिक पुलिस ने भूमण शाह चौक पर चेकिंग के दौरान बलेनो चालक को प्रतिबंधित नशीली दवाओं के साथ पकड़ा था। उसकी गाड़ी के डेस्क बोर्ड से नशीली गोलियां मिली थी। इसके बाद एवीटी टीम को सौंप दिया गया और उसके घर से भी दवाएं मिली थी। इसी मामले में प्रभारी एसआई प्रदीप ने मीडिया को बयान दिया था। इसके बाद तबादला हो गया। सदर थाना के पूर्व प्रभारी को बनाया नया ट्रैफिक एसएचओ अब सदर थाना के पूर्व प्रभारी इंस्पेक्टर सुखदेव सिंह को ट्रैफिक थाना का एसएचओ बनाया गया है। अभी इंस्पेक्टर सुखदेव सिंह ने कार्यभार नहीं संभाला है। ऐसे में एसआई प्रदीप कुमार के पास ही थाना का कार्यभार है। अब प्रदीप कुमार को इक्नोमिक्स सेल में लगाया गया है। हाल ही में इनको ट्रैफिक थाना प्रभारी बनाया था। ट्रैफिक एसएचओ ने करवाई थी शहर में पार्किंग की व्यवस्था बतौर ट्रैफिक एसएचओ सब इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने ही शहर में पार्किंग व्यवस्था करवाई थी, जहां पर पार्किंग एक दो दिन में शुरू होनी थी। शहर में लंबे समय से पार्किंग की सुविधा नहीं थी और लोग बाजार में आते-जाते समय बेतरतीब तरीके से वाहन खड़ा कर देते थे। सड़क के किनारे या रोड पर। इससे रोड जाम की समस्या रहती थी। अब शहर में जाट धर्मशाला के सामने वाली खाली सरकारी जगह को दुरुस्त करवाया और हुडा कांपलेक्स के सामने व बाजार में सदर गेट के सामने वाली जगह पर व्यवस्था की, जिससे लोग पार्किंग सुविधा का लाभ ले सके और ट्रैफिक जाम की नौबत न आए।