करनाल में किसान से 45 लाख की ठगी:बेटे को विदेश भेजने का दिया झांसा, बेटे को इंग्लैंड से अमेरिका भेजने का दिया झांसा

हरियाणा में करनाल के हैबतपुर गांव में एक किसान के साथ बड़ा ठगी का मामला सामने आया है। आरोपियों ने गांव के ही एक किसान से उसके बेटे को अमेरिका भेजने का झांसा देकर 45 लाख रुपये ऐंठ लिए। आरोपियों ने न केवल रकम हड़पी गई बल्कि बेटे को गलत रास्ते से भेजकर शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना भी दी गई। बेटे की वापसी के बाद पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक करनाल को लिखित शिकायत दी, जिस पर अब मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। बेटे को इंग्लैंड से अमेरिका भेजने का दिया झांसा शिकायतकर्ता संदीप ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनका बेटा युवराज दिसंबर 2023 में इंग्लैंड स्टडी वीजा पर पढ़ाई के लिए गया था। मई 2024 में गांव का ही रोहित उनके घर आया। उसने बताया कि उसका भाई मोहित अमेरिका में कई सालों से रह रहा है और उसके माध्यम से वह युवराज को इंग्लैंड से अमेरिका स्टडी वीजा दिलवा सकता है। बेहतर यूनिवर्सिटी और कोर्स में दाखिला कराने के साथ ही वर्क परमिट और रहने-सहने की पूरी जिम्मेदारी लेने की बात कही। रोहित ने फोन पर युवराज से भी बात की और उसे भी अपने भरोसे में ले लिया। इसके बाद रोहित ने पीड़ित को विरेंद्र कुमार से मिलवाया। दोनों आरोपियों ने युवराज को अमेरिका भेजने की डील 45 लाख रुपये में तय की। किस्तों में दी गई मोटी रकम, फिर शुरू हुई परेशानी संदीप ने बताया कि उन्होंने पहले 1.80 लाख रुपये रोहित और विरेंद्र को उनके घर पर नगद दिए। इसके बाद आरोपियों ने युवराज की इंग्लैंड से अमेरिका की फ्लाइट करवाई। अल सल्वाडोर पहुंचने के बाद रोहित घर आया और बाकी पैसों की मांग करने लगा। आधी राशि पीड़ित ने नगद घर पर दी। बाद में युवराज को डोंकरों के जरिए मैक्सिको पहुंचाया गया और फिर शारीरिक-मानसिक प्रताड़ना देकर गलत रास्ते से अमेरिका एंट्री करवाई गई। शिकायत के अनुसार, अंत में बची हुई रकम भी राजेश की मौजूदगी में रोहित को नगद दे दी गई। 13 महीने बाद लौटा बेटा, पैसे लौटाने से इंकार युवराज अमेरिका में पकड़ा गया और कैम्प में भेज दिया गया। लगभग साढ़े 13 महीने बाद 18 जुलाई 2025 को वह भारत वापस लौटा। इसके बाद संदीप ने बार-बार रोहित से पैसे मांगे तो वह टालता रहा। आखिर 27 जुलाई को रात 10:30 बजे रोहित संदीप के घर आया और धमकी देते हुए बोला कि अब पैसे मांगने मत आना, जो करना है कर ले, मैं पैसे नहीं दूंगा। पुलिस ने किया केस दर्ज, जांच शुरू शिकायत पर पुलिस अधीक्षक करनाल ने मामला थाना इंद्री को भेजा। जहां पर मामले की जांच एसआई शमशेर सिंह को सौंपी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा।

Aug 22, 2025 - 09:16
 0
करनाल में किसान से 45 लाख की ठगी:बेटे को विदेश भेजने का दिया झांसा, बेटे को इंग्लैंड से अमेरिका भेजने का दिया झांसा
हरियाणा में करनाल के हैबतपुर गांव में एक किसान के साथ बड़ा ठगी का मामला सामने आया है। आरोपियों ने गांव के ही एक किसान से उसके बेटे को अमेरिका भेजने का झांसा देकर 45 लाख रुपये ऐंठ लिए। आरोपियों ने न केवल रकम हड़पी गई बल्कि बेटे को गलत रास्ते से भेजकर शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना भी दी गई। बेटे की वापसी के बाद पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक करनाल को लिखित शिकायत दी, जिस पर अब मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। बेटे को इंग्लैंड से अमेरिका भेजने का दिया झांसा शिकायतकर्ता संदीप ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनका बेटा युवराज दिसंबर 2023 में इंग्लैंड स्टडी वीजा पर पढ़ाई के लिए गया था। मई 2024 में गांव का ही रोहित उनके घर आया। उसने बताया कि उसका भाई मोहित अमेरिका में कई सालों से रह रहा है और उसके माध्यम से वह युवराज को इंग्लैंड से अमेरिका स्टडी वीजा दिलवा सकता है। बेहतर यूनिवर्सिटी और कोर्स में दाखिला कराने के साथ ही वर्क परमिट और रहने-सहने की पूरी जिम्मेदारी लेने की बात कही। रोहित ने फोन पर युवराज से भी बात की और उसे भी अपने भरोसे में ले लिया। इसके बाद रोहित ने पीड़ित को विरेंद्र कुमार से मिलवाया। दोनों आरोपियों ने युवराज को अमेरिका भेजने की डील 45 लाख रुपये में तय की। किस्तों में दी गई मोटी रकम, फिर शुरू हुई परेशानी संदीप ने बताया कि उन्होंने पहले 1.80 लाख रुपये रोहित और विरेंद्र को उनके घर पर नगद दिए। इसके बाद आरोपियों ने युवराज की इंग्लैंड से अमेरिका की फ्लाइट करवाई। अल सल्वाडोर पहुंचने के बाद रोहित घर आया और बाकी पैसों की मांग करने लगा। आधी राशि पीड़ित ने नगद घर पर दी। बाद में युवराज को डोंकरों के जरिए मैक्सिको पहुंचाया गया और फिर शारीरिक-मानसिक प्रताड़ना देकर गलत रास्ते से अमेरिका एंट्री करवाई गई। शिकायत के अनुसार, अंत में बची हुई रकम भी राजेश की मौजूदगी में रोहित को नगद दे दी गई। 13 महीने बाद लौटा बेटा, पैसे लौटाने से इंकार युवराज अमेरिका में पकड़ा गया और कैम्प में भेज दिया गया। लगभग साढ़े 13 महीने बाद 18 जुलाई 2025 को वह भारत वापस लौटा। इसके बाद संदीप ने बार-बार रोहित से पैसे मांगे तो वह टालता रहा। आखिर 27 जुलाई को रात 10:30 बजे रोहित संदीप के घर आया और धमकी देते हुए बोला कि अब पैसे मांगने मत आना, जो करना है कर ले, मैं पैसे नहीं दूंगा। पुलिस ने किया केस दर्ज, जांच शुरू शिकायत पर पुलिस अधीक्षक करनाल ने मामला थाना इंद्री को भेजा। जहां पर मामले की जांच एसआई शमशेर सिंह को सौंपी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा।