BBA स्टूडेंट से बैड टच करने वाला शोहदा गिरफ्तार:सोशल मीडिया पर फेक अकाउंट बना पोस्ट की थी तस्वीरें, फरार महिला की तलाश
बीबीए स्टूडेंट को बैड टच करने वाले शोहदे को चकेरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके साथी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। शोहदों ने छात्रा का सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाकर उसकी फोटो एडिट कर वायरल की थी। आरोपियों की इस हरकत में एक महिला भी शामिल थी, जो कि फरार चल रही है। यह था पूरा मामला... चकेरी निवासी युवती ने बताया कि वह रूमा स्थित एक इंजीनियरिंग कॉलेज की बीबीए द्वितीय वर्ष की छात्रा है। सनिगवां अन्ना चौराहा निवासी शशांक अपने साथी आकाश शर्मा के साथ मिलकर पिछले कई माह से उसे परेशान कर रहा था। पीड़िता के मुताबिक कॉलेज के बाहर खड़े होकर आरोपी उसके साथ बैड टच करता था। सनिगवां रोड से किया गिरफ्तार पीड़िता ने बताया कि आरोपियों ने उनका मोबाइल नंबर हासिल कर उसके नाम से फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाया और फोटो एडिट कर अपलोड किया था। आरोपियों की इस कारनामें में सुनीता नाम की महिला भी साथ देती है। हरकतों से तंग आकर पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ चकेरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। चकेरी इंस्पेक्टर संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि आरोपी शशांक को पहले ही जेल भेज दिया गया है। मंगलवार को उसके साथी आकाश शर्मा को सनिगवां रोड हनुमान मंदिर के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। फरार आरोपी सुनीता की तलाश की जा रही है।



