Asia Cup 2025: संजू सैमसन की जगह जितेश शर्मा को मिलेगा मौका? UAE में खेलना तय

एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया दुबई पहुंच कर प्रैक्टिस कर रही है। भारतीय टीम 10 सितंबर से यूएई के खिलाफ मुकाबला खेल कर अपने अभियान की शुरूआत करेगी। वहीं अब कहा जा रहा है कि, यूएई के खिलाफ भारत के ओपनिंग मैच में संजू सैमसन की जगह बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को मौका मिल सकता है।  दरअसल, ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार यूएई के खिलाफ भारत के ओपनिंग मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर जितेश शर्मा खेलते हुए दिख सकते हैं। उन्हें संजू सैमसन पर अहमियत मिलने की संभावना है। शुभमन गिल के टी20 सेटअप में वापसी के बाद से ही सैमसन को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं। बता दें कि, गिल टीम इंडिया के उपकप्तान भी हैं और वो अभिषेक शर्मा के साथ ओपनिंग करने वाले हैं। ऐसे में संजू सैमसन के लिए प्लेइंग 11 में जगह बनाना मुश्किल है। हालिय समय में सैमसन टी20 इंटरनेशनल में ओपनिंग करते आए हैं। गिल की टी20 टीम में वापसी के बाद सैमसन को मिडिल ऑर्डर में विकेटकीपर बल्लेबाज की जगह के लिए जितेश शर्मा से टक्कर लेनी पड़ रही है। कहा जा रहा है कि, जितेश शर्मा टीम मैनेजमेंट की पहली पसंद बनकर उभरे हैं। आईपीएल में जितेश ने आरसीबी के लिए फिनिशर की भूमिका बखूबी निभाई थी। उन्होंने 11 पारियों में 37.28 की औसत और 176.35 के स्ट्राइक रेट से 261 रन बनाए थे। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ जितेश ने 33 गेंद पर नाबाद 85 रन ठोके थे, जिसके चलते आरसीबी ने 228 रनों का लक्ष्य हासिल किया था। वहीं संजू सैमसन ने टी20 इंटरनेशनल में बतौर ओपनर 17 मैचों में 522 रन बनाए हैं। जिसमें 3 शतक भी शामिल रहे। इसका मतलब है कि बल्लेबाज के तौर पर सैमसन शानदार लय में रहे हैं, लेकिन शुभमन गिल के कारण उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिलना मुश्किल है। टीम के पहले प्रैक्टिस सेशन में भी जितेश को प्राथमिकता दी गई । हेड कोच गंभीर ने उन्हें लंबे समय तक नेट्स में बल्लेबाजी कराई। जबकि सैमसन ने शुरुआत में सिर्फ थ्रोडाउन का सामना किया और बाद में सामान्य नेट सेशन में भाग लिया। 

Sep 7, 2025 - 15:15
 0
Asia Cup 2025: संजू सैमसन की जगह जितेश शर्मा को मिलेगा मौका? UAE में खेलना तय
एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया दुबई पहुंच कर प्रैक्टिस कर रही है। भारतीय टीम 10 सितंबर से यूएई के खिलाफ मुकाबला खेल कर अपने अभियान की शुरूआत करेगी। वहीं अब कहा जा रहा है कि, यूएई के खिलाफ भारत के ओपनिंग मैच में संजू सैमसन की जगह बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को मौका मिल सकता है।  

दरअसल, ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार यूएई के खिलाफ भारत के ओपनिंग मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर जितेश शर्मा खेलते हुए दिख सकते हैं। उन्हें संजू सैमसन पर अहमियत मिलने की संभावना है। शुभमन गिल के टी20 सेटअप में वापसी के बाद से ही सैमसन को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं। 

बता दें कि, गिल टीम इंडिया के उपकप्तान भी हैं और वो अभिषेक शर्मा के साथ ओपनिंग करने वाले हैं। ऐसे में संजू सैमसन के लिए प्लेइंग 11 में जगह बनाना मुश्किल है। हालिय समय में सैमसन टी20 इंटरनेशनल में ओपनिंग करते आए हैं। गिल की टी20 टीम में वापसी के बाद सैमसन को मिडिल ऑर्डर में विकेटकीपर बल्लेबाज की जगह के लिए जितेश शर्मा से टक्कर लेनी पड़ रही है। 

कहा जा रहा है कि, जितेश शर्मा टीम मैनेजमेंट की पहली पसंद बनकर उभरे हैं। आईपीएल में जितेश ने आरसीबी के लिए फिनिशर की भूमिका बखूबी निभाई थी। उन्होंने 11 पारियों में 37.28 की औसत और 176.35 के स्ट्राइक रेट से 261 रन बनाए थे। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ जितेश ने 33 गेंद पर नाबाद 85 रन ठोके थे, जिसके चलते आरसीबी ने 228 रनों का लक्ष्य हासिल किया था। 

वहीं संजू सैमसन ने टी20 इंटरनेशनल में बतौर ओपनर 17 मैचों में 522 रन बनाए हैं। जिसमें 3 शतक भी शामिल रहे। इसका मतलब है कि बल्लेबाज के तौर पर सैमसन शानदार लय में रहे हैं, लेकिन शुभमन गिल के कारण उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिलना मुश्किल है। टीम के पहले प्रैक्टिस सेशन में भी जितेश को प्राथमिकता दी गई । हेड कोच गंभीर ने उन्हें लंबे समय तक नेट्स में बल्लेबाजी कराई। जबकि सैमसन ने शुरुआत में सिर्फ थ्रोडाउन का सामना किया और बाद में सामान्य नेट सेशन में भाग लिया।