3 हफ्ते बाद विवाहिता का शव कब्र से निकाला:दहेज हत्या का आरोप, पिता की शिकायत पर मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में खुदाई
बहराइच जिले के पयागपुर इलाके में दहेज हत्या के आरोप के बाद एक विवाहिता का शव बुधवार को कब्र से निकाला गया। जिलाधिकारी के आदेश पर मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पुलिस ने यह कार्रवाई की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पयागपुर निवासी आसिया की शादी तीन साल पहले रफीक से हुई थी। बीते 19 दिसंबर को आसिया की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी, जिसके बाद ससुराल पक्ष के लोगों ने उसे आनन-फानन में दफना दिया था। मृतका के पिता ने आरोप लगाया था कि उनकी बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित किया गया और फिर उसकी हत्या कर दी गई। उन्होंने 2 जनवरी को पयागपुर थाने में तहरीर दी और जिलाधिकारी को भी प्रार्थना पत्र सौंपकर न्याय की गुहार लगाई थी। जिलाधिकारी के निर्देश पर बुधवार को नायब तहसीलदार सौरभ सिंह की मौजूदगी में शव को कब्र से बाहर निकाला गया। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।



