सीकर शहर का स्मैक सप्लायर गिरफ्तार:युवक को बेचने के बदले फ्री में देता था स्मैक,अब लोकल नेटवर्क खंगाल रही पुलिस
सीकर की उद्योग नगर थाना पुलिस ने सीकर शहर के स्मैक सप्लायर सुरेश को गिरफ्तार किया है। युवक ऐसे लड़के ढूंढता है जो खुद स्मैक के आदि हो। फिर उन्हें फ्री में स्मैक का लालच देकर शहर में बिकवाता है। फिलहाल अब पुलिस आरोपी के लोकल नेटवर्क को खंगाल रही है। SHO राजेश कुमार बुडानिया ने स्मैक सप्लायर सुरेश कुमार भाट(31) निवासी डोलियों का बास को गिरफ्तार किया गया है। दरअसल कोतवाली पुलिस ने 3 दिन पहले सीकर के फतेहपुर रोड पर दबिश देकर साहिल नायक नाम के युवक को गिरफ्तार किया था। जिससे पुलिस ने 9.11 ग्राम स्मैक जब्त की थी। कोतवाली पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट का मुकदमा दर्ज करके जांच उद्योग नगर SHO राजेश कुमार बुडानिया को सौंपी थी। जब उन्होंने आरोपी साहिल से पूछताछ की तो साहिल ने बताया कि उसे तो सुरेश भाट ने स्मैक बेचने के लिए उसे दी थी। आरोपी साहिल खुद स्मैक के नशे का आदि है। इसलिए वह फ्री में नशा करने के लिए स्मैक बेचने का काम करता था। पुलिस को अंदेशा है कि सुरेश ने इस तरह से और भी लोगों को लालच देकर स्मैक बिकवाई होगी। फिलहाल अब पुलिस लोकल नेटवर्क को खंगाल रही है। मामले से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए : सीकर में 9.11 ग्राम मादक पदार्थ के साथ आरोपी गिरफ्तार:फतेहपुर रोड पर बेचने के लिए आया था,सप्लायर की तलाश में जुटी पुलिस सीकर की कोतवाली थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई की है। पुलिस ने सीकर के फतेहपुर रोड पर स्मैक बेचने की फिराक में खड़े एक युवक को गिरफ्तार किया है। इस युवक के पास से पुलिस को 9.11 ग्राम स्मैक मिली। पुलिस स्मैक सप्लायर की तलाश कर रही है।(पूरी खबर पढ़ें)



