2 दिन तेज बारिश का अलर्ट, आज स्कूलों में छुट्टी:4 इंच बारिश के बाद रेलवे पटरियों पर आया पानी, नानी गांव के सरकारी स्कूल में घुसा पानी
सीकर शहर में पिछले 24 घंटे के दौरान तेज बारिश हुई। शहर में 4 इंच से ज्यादा करीब 110 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है। रात को हुई बारिश के चलते सीकर में रेलवे पटरियों भी पानी आ चुका है। जिसकी सुबह तक निकासी नहीं हो सकी। वहीं, नानी बीहड़ का कच्चा बांध टूटने से गंदा पानी लगातार नेशनल हाईवे और आस-पास की सड़कों पर आ रहा है। इस पानी के चलते गांव के सरकारी स्कूल की दीवार भी टूट गई। ऐसे में पानी अब स्कूल के अंदर जाना शुरू हो चुका है। गांव में भी निचले इलाकों में पानी लगातार जा रहा है। सीकर शहर में आज और कल तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। आज तेज बारिश की संभावना को देखते हुए सीकर में कलक्टर मुकुल शर्मा ने क्लास 1 से 12 तक के स्कूलों की छुट्टी की है। हालांकि, स्टाफ को स्कूल जाना होगा। बता दें कि इससे पहले सीकर में रविवार रात करीब 9 से 11 बजे तक लगातार तेज बारिश हुई थी। इस तेज बारिश के चलते सीकर शहर में नवलगढ़ रोड, जाट बाजार, बजाज रोड, सूरजपोल गेट सहित ज्यादातर इलाकों में जलभराव हुआ था। नवलगढ़ रोड पर तो पुलिस की गाड़ी सहित कई अन्य वाहन डूब गए थे। हालांकि, सुबह इन सभी इलाकों में से पानी की निकासी हो चुकी है। लेकिन अब चारों तरफ कचरा फैला हुआ है। सोमवार सुबह बारिश से जुड़े फोटोज...
