हालात सामान्य करने में लगी टीमें:जयपुर से आई टीमों ने बांधों का किया निरीक्षण, जड़ावता गांव में रातभर डटी रही टीम
सवाई माधोपुर जिले में हुई मूसलाधार बारिश से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। जिनसे निपटने के लिए जल संसाधन विभाग सक्रिय दिखाई दे रहा है। यहां राज्य स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों ने रविवार को जिले के प्रमुख बांधों का निरीक्षण कर स्थाई समाधान के विकल्पों पर चर्चा की। वहीं स्थानीय अधिकारियों ने जडावता गांव में नहर के पानी को डायवर्ट कर ग्रामीणों को राहत पहुंचाई। मानसरोवर और सूरवाल बांध का किया निरीक्षण जल संसाधन विभाग के XEN अरुण शर्मा ने बताया कि चीफ इंजीनियर जल संसाधन राजस्थान भुवन भास्कर अग्रवाल, एडीशनल चीफ इंजीनियर जयपुर डी.एस. बेनीवाल एवं एसई डब्ल्यूआरडी जयपुर आर.एस. शर्मा ने खंडार क्षेत्र स्थित मानसरोवर बांध का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ओवरफ्लो के कारण बोदल पुलिया की ओर जा रहे जल बहाव की समस्या का स्थाई समाधान तलाशने और इसके वैकल्पिक रास्तों पर विचार-विमर्श किया गया। इसके बाद टीम ने सूरवाल बांध का दौरा कर औगाड़ क्षेत्र से हो रहे ओवरफ्लो की स्थिति का जायजा लिया। बांध के पानी को स्थाई रूप से बनास नदी में ले जाने के लिए परियोजना के रूपरेखा तैयार करने पर चर्चा की गई। अधिकारियों ने दोनों बांधों की वर्तमान स्थिति का गहन निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। वहीं दूसरी ओर स्थानीय स्तर पर XEN अरुण शर्मा स्वयं रविवार देर रात तक जडावता गांव की माइनर नहर पर डटे रहे। उनकी टीम ने नहर के कटाव को रोकने के लिए माइनर पर खेतों में मिट्टी से भरे कट्टे डलवाए और बहाव का रुख मोड़ने के प्रयास किए । इस प्रयास से जडावता गांव में हो रहे जलभराव और मिट्टी कटाव से राहत मिलेगी तथा मकानों व आबादी को सुरक्षित बचाने में मददगार साबित होगी। प्रशासन और विभागीय अधिकारियों की यह त्वरित कार्यवाही आमजन के लिए राहतकारी हैं । जल संसाधन विभाग के कठिन परिश्रम और समर्पण से प्रेरणा लेते हुए जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे भी संकट की इस घड़ी में आगे बढ़कर प्रशासन का साथ दे और लोगों की मदद करें।



