सोनीपत में दुकान से एक क्विंटल तांबा चोरी:पीछे का शटर तोड़ कर घुसे चोर; दो बैटरी भी ले गए चोर, FIR दर्ज
सोनीपत के मोहाना में एक दुकान में चोरी का मामला सामने आया है। चोर दुकान का पिछला शटर तोड़ कर वहां से एक क्विंटल तांबा और दो बैटरी चोरी करके ले गए। दुकानदार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी खंगाल रही है। थाना मोहाना में दी शिकायत में सुरजीत नामक एक व्यक्ति ने बताया कि वह बादशाहपुर माच्छरी गांव का रहने वाला है। मोहाना अड्डे पर वह बालाजी इन्वर्टर बैटरी के नाम से दुकान चलाता है। वह मोटर रिपेयरिंग का काम भी करता है। कल रात को वह दुकान को अच्छे से बंद करके गया था। सुरजीत ने बताया कि 27 अक्टूबर की सुबह जब वह अपनी दुकान पर गया तो उसने देखा कि उसकी दुकान का पिछला शटर आधा खुला हुआ है। उसने दुकान का सामान चेक किया तो पाया कि करीब एक क्विंटल तांबा और दो बैटरी चोरी हो गई हैं। अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज सुरजीत ने पुलिस को बताया कि अज्ञात चोरों ने उसकी दुकान से सामान चोरी कर लिया है। पुलिस ने सुरजीत की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 305 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।



