सन्हौला में डूबते सूर्य को पहला अर्घ्य अर्पित:छठव्रती महिलाएं अब उगते सूर्य की तैयारी में जुटीं

भागलपुर जिले के सन्हौला लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर सन्हौला प्रखंड क्षेत्र के सभी गांवों और घाटों पर आज शाम श्रद्धालुओं ने डूबते सूर्य को पहला अर्घ्य अर्पित किया। इस दौरान पूरे क्षेत्र में श्रद्धा और भक्ति का माहौल देखा गया। छठव्रती महिलाओं ने पानी में खड़े होकर छठ मैया की आराधना की और डूबते सूर्य को नमन करते हुए अर्घ्य दिया। सुबह से ही महिलाएं सूप सजाने, फल रखने और ठेकुआ बनाने जैसी तैयारियों में जुटी थीं। घाटों की सफाई और सजावट का कार्य स्थानीय युवाओं के सहयोग से पूरा किया गया। जगह-जगह रंग-बिरंगी लाइटों और फूलों से घाटों को आकर्षक रूप दिया गया था। भूडिया पंचायत समिति के सदस्य राहुल कुलकर्णी ने बताया कि भूडिया और महियामा पंचायतों के युवाओं ने मिलकर घाटों की तैयारियां पूरी कीं। वहीं पोठिया पंचायत में राहुल कुमार, नीरज कुमार, छोटू कुमार, सिंटू कुमार, अमरीश कुमार और उमेश शाह सहित गांव के अन्य युवाओं ने गेरुआ नदी घाट को सुंदर ढंग से सजाया।स्थानीय प्रशासन और ग्रामवासियों की ओर से सुरक्षा और स्वच्छता के पुख्ता इंतज़ाम किए गए थे। सन्हौला प्रखंड के भूडिया, महियामा, पोठिया और सन्हौला सहित सभी पंचायतों में श्रद्धालु पहले अर्घ्य के लिए उत्साहित दिखे और शाम होते ही घाटों पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी। पहला अर्घ्य सम्पन्न होने के बाद अब छठव्रती महिलाएं कल सुबह उगते सूर्य को दूसरा अर्घ्य (प्रातःकालीन अर्घ्य) देने की तैयारी में जुट गई हैं। सूप सजाने, फल रखने और प्रसाद की अंतिम तैयारी का कार्य देर रात तक जारी रहेगा।

Oct 27, 2025 - 18:59
 0
सन्हौला में डूबते सूर्य को पहला अर्घ्य अर्पित:छठव्रती महिलाएं अब उगते सूर्य की तैयारी में जुटीं
भागलपुर जिले के सन्हौला लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर सन्हौला प्रखंड क्षेत्र के सभी गांवों और घाटों पर आज शाम श्रद्धालुओं ने डूबते सूर्य को पहला अर्घ्य अर्पित किया। इस दौरान पूरे क्षेत्र में श्रद्धा और भक्ति का माहौल देखा गया। छठव्रती महिलाओं ने पानी में खड़े होकर छठ मैया की आराधना की और डूबते सूर्य को नमन करते हुए अर्घ्य दिया। सुबह से ही महिलाएं सूप सजाने, फल रखने और ठेकुआ बनाने जैसी तैयारियों में जुटी थीं। घाटों की सफाई और सजावट का कार्य स्थानीय युवाओं के सहयोग से पूरा किया गया। जगह-जगह रंग-बिरंगी लाइटों और फूलों से घाटों को आकर्षक रूप दिया गया था। भूडिया पंचायत समिति के सदस्य राहुल कुलकर्णी ने बताया कि भूडिया और महियामा पंचायतों के युवाओं ने मिलकर घाटों की तैयारियां पूरी कीं। वहीं पोठिया पंचायत में राहुल कुमार, नीरज कुमार, छोटू कुमार, सिंटू कुमार, अमरीश कुमार और उमेश शाह सहित गांव के अन्य युवाओं ने गेरुआ नदी घाट को सुंदर ढंग से सजाया।स्थानीय प्रशासन और ग्रामवासियों की ओर से सुरक्षा और स्वच्छता के पुख्ता इंतज़ाम किए गए थे। सन्हौला प्रखंड के भूडिया, महियामा, पोठिया और सन्हौला सहित सभी पंचायतों में श्रद्धालु पहले अर्घ्य के लिए उत्साहित दिखे और शाम होते ही घाटों पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी। पहला अर्घ्य सम्पन्न होने के बाद अब छठव्रती महिलाएं कल सुबह उगते सूर्य को दूसरा अर्घ्य (प्रातःकालीन अर्घ्य) देने की तैयारी में जुट गई हैं। सूप सजाने, फल रखने और प्रसाद की अंतिम तैयारी का कार्य देर रात तक जारी रहेगा।