वार्ड सदस्य का पति शराब पीकर हंगामा करते गिरफ्तार:शेखपुरा में 3 महीने पहले शराब के साथ पकड़ाया, 1 माह पहले जमानत पर छूटा था
शेखपुरा के कोरमा थाना क्षेत्र के कुरौनी गांव में पुलिस ने मेहूस ग्राम पंचायत के वार्ड सदस्य के पति को नशे की हालत में गिरफ्तार किया है। आरोपी राहुल कुमार उर्फ मनीष सिंह की पत्नी खुशबू कुमारी वार्ड नंबर 12 की निर्वाचित सदस्य हैं। कोरमा थाना अध्यक्ष मुरारी कुमार के नेतृत्व में टीम ने बीती रात छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी कुरौनी गांव निवासी नवीन सिंह का बेटा है। शराब बनाने-बेचने का करता है काम थाना अध्यक्ष ने बताया कि आरोपी शराब बनाने और बेचने का काम करता है। तीन महीने पहले पुलिस ने इसके यहां से 15 लीटर शराब बरामद की थी। इस मामले में इसे जेल भेजा गया था। एक महीने पहले कोर्ट से जमानत मिलने के बाद यह जेल से बाहर आया। जेल से छूटने के बाद भी इसने शराब बेचने और पीने का काम जारी रखा। ब्रेथ एनालाइजर से जांच में आरोपी के शरीर में अत्यधिक मात्रा में शराब की पुष्टि हुई है। पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई कर रही है।
