यमुनानगर में व्यक्ति लापता, नहर में डूबने की आशंका:पुल के ऊपर खड़ी मिली स्कूटी, गोताखोरों ने सर्च ऑपरेशन चलाया
यमुनानगर में फतेहपुर में पश्चिमी यमुना नहर के पास एक व्यक्ति के लापता होने की मामला सामने आया है। व्यक्ति की स्कूटी नहर पर बने पुल के ऊपर खड़ी मिली है, जिसपर उसके कपड़े, चप्पल व मोबाइल रखा हुआ था। आशंका जताई जा रही है कि व्यक्ति ने नहर में छलांग लगाई है। सूचना मिलते ही डायल 112 मौके पर पहुंची और परिजनों को सूचित कर मौके पर बुलाया गया। वहीं गोताखोरों की मदद से व्यक्ति को नहर में तलाशा जा रहा है। परिजन पहुंचे मौके पर जानकारी के मुताबिक, व्यक्ति की पहचान राजिंद्र (59) नाम से हुई है। जो लाल द्वारा मंदिर के पास का रहने वाला है। डायल 112 में पहुंचे पुलिसकर्मी हरदीप सिंह ने बताया कि उन्हें किसी राहगीर ने फोन पर सूचना दी थी कि फतेहपुर पुल के ऊपर एक स्कूटी लावारिस खड़ी है, जिसके ऊपर कपड़े व अन्य सामान रखा हुआ है। सूचना मिलते टीम मौके पर पहुंची और जांचा तो स्कूटी पर कपड़े, चप्पल, मोबाइल व पेंट की जेब में कुछ रुपए थे। जांच करके परिजनों का नंबर निकाला और उन्हें सूचित कर दिया। परिजन भी मौके पर आ गए हैं। नहर में चल रहा सर्च ऑपरेशन पुलिसकर्मी हरदीप ने कहा कि कि फिलहाल कुछ कहा नहीं जा सकता कि व्यक्ति ने नहर में छलांग लगाई है या मामला कुछ और है। फिर भी गोताखोरों की टीम को बुलाकर नहर में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
