फतेहाबाद के लघु-सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी:डीसी को भेजी मेल; बिल्डिंग सील कर कर्मचारी निकाले बाहर; बम निरोधक टीम बुलाई

हरियाणा में एक बार फिर फतेहाबाद जिले के लघु सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ऐसे में प्रशासन की ओर से प्राथमिक तौर पर सावधानी के तौर पर सील किया गया और लघु सचिवालय में कार्यरत कर्मचारियों को बाहर निकाला गया। मौके पर पुलिस भी पहुंची हुई है। ऐसे में कर्मचारियों में सनसनी फैल गई है। इसे लेकर जिला प्रशासन की ओर से हिसार से बम निरोधक टीम बुलाई गई है, प्रशासन की ओर से जांच जारी है। अभी प्रशासन इसकी जांच करवा रहा है और टीम सुराग लगाने में जुटी है। सभी की एंट्री पर रोक लगा दी गई है। हिसार से बम स्क्वायड टीम को बुलाया गया है। टीम के निरीक्षण के बाद ही कार्यालय को खोला जाएगा। इन दिनों ट्रेनिंग पर डीसी जानकारी के अनुसार, इससे संबंधित डीसी की मेल पर सुबह करीब 8 बजे मेल आई है, जिसमें लघु सचिवालय को उड़ाने की धमकी दी गई थी। इसके बाद पुलिस प्रशासन ने पूरे लघु सचिवालय को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया है। चारों तरफ चेकिंग चल रही है। फतेहाबाद के डीसी डॉ. विवेक भारती इन दिनों ट्रेनिंग पर गए हुए हैं। ऐसे में एडीसी अनुराग ढालिया कार्यवाहक डीसी हैं। मई में भी मिली थी धमकी वहीं, इससे पहले भी फतेहाबाद लघु सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। 21 मई 2025 को भी इसी प्रकार फतेहाबाद की डीसी की मेल आईडी पर लघु सचिवालय को बम से उड़ने की धमकी मिली थी। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। पैनिक लेने की जरूरत नहीं- SP एसपी सिद्धांत जैन ने बताया कि डीसी की ऑफिशियल मेल पर मेल आई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है, पैनिक लेने की जरूरत नहीं है। डीएसपी कुलवंत सिंह, नरसिंह बिश्नोई के नेतृत्व में पुलिस लघु सचिवालय के चप्पे चप्पे में छानबीन कर रही है। धमकी मेल में लिखा-जुम्मे के दिन बम से उड़ाएंगे, आत्मघाती हमला भी लघु सचिवालय को बम से उड़ाने की मिली धमकी की मेल हिंदी में भेजी गई है। इस मेल में लिखा है कि जुम्मे के दिन लघु सचिवालय को बम से उड़ाएंगे। यदि बच गए तो आत्मघाती हमला करेंगे। इसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों में खलबली मच गई है। बताया जा रहा है कि प्रदेश में कई जगह मेल भेजी गई है। बता दें कि, इससे पहले 21 मई 2025 को इसी तरह की मेल आई थी। जिसे तमिलनाडु के किसी स्थान से भेजा गया था। घटना से जुड़े फोटोज

Jan 16, 2026 - 11:38
 0
फतेहाबाद के लघु-सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी:डीसी को भेजी मेल; बिल्डिंग सील कर कर्मचारी निकाले बाहर; बम निरोधक टीम बुलाई
हरियाणा में एक बार फिर फतेहाबाद जिले के लघु सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ऐसे में प्रशासन की ओर से प्राथमिक तौर पर सावधानी के तौर पर सील किया गया और लघु सचिवालय में कार्यरत कर्मचारियों को बाहर निकाला गया। मौके पर पुलिस भी पहुंची हुई है। ऐसे में कर्मचारियों में सनसनी फैल गई है। इसे लेकर जिला प्रशासन की ओर से हिसार से बम निरोधक टीम बुलाई गई है, प्रशासन की ओर से जांच जारी है। अभी प्रशासन इसकी जांच करवा रहा है और टीम सुराग लगाने में जुटी है। सभी की एंट्री पर रोक लगा दी गई है। हिसार से बम स्क्वायड टीम को बुलाया गया है। टीम के निरीक्षण के बाद ही कार्यालय को खोला जाएगा। इन दिनों ट्रेनिंग पर डीसी जानकारी के अनुसार, इससे संबंधित डीसी की मेल पर सुबह करीब 8 बजे मेल आई है, जिसमें लघु सचिवालय को उड़ाने की धमकी दी गई थी। इसके बाद पुलिस प्रशासन ने पूरे लघु सचिवालय को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया है। चारों तरफ चेकिंग चल रही है। फतेहाबाद के डीसी डॉ. विवेक भारती इन दिनों ट्रेनिंग पर गए हुए हैं। ऐसे में एडीसी अनुराग ढालिया कार्यवाहक डीसी हैं। मई में भी मिली थी धमकी वहीं, इससे पहले भी फतेहाबाद लघु सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। 21 मई 2025 को भी इसी प्रकार फतेहाबाद की डीसी की मेल आईडी पर लघु सचिवालय को बम से उड़ने की धमकी मिली थी। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। पैनिक लेने की जरूरत नहीं- SP एसपी सिद्धांत जैन ने बताया कि डीसी की ऑफिशियल मेल पर मेल आई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है, पैनिक लेने की जरूरत नहीं है। डीएसपी कुलवंत सिंह, नरसिंह बिश्नोई के नेतृत्व में पुलिस लघु सचिवालय के चप्पे चप्पे में छानबीन कर रही है। धमकी मेल में लिखा-जुम्मे के दिन बम से उड़ाएंगे, आत्मघाती हमला भी लघु सचिवालय को बम से उड़ाने की मिली धमकी की मेल हिंदी में भेजी गई है। इस मेल में लिखा है कि जुम्मे के दिन लघु सचिवालय को बम से उड़ाएंगे। यदि बच गए तो आत्मघाती हमला करेंगे। इसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों में खलबली मच गई है। बताया जा रहा है कि प्रदेश में कई जगह मेल भेजी गई है। बता दें कि, इससे पहले 21 मई 2025 को इसी तरह की मेल आई थी। जिसे तमिलनाडु के किसी स्थान से भेजा गया था। घटना से जुड़े फोटोज