टोहाना में पंचायत भवन का निर्माण अधूरा छोड़ा:ठेकेदार पर 1.40 करोड़ का जुर्माना, कंपनी को ब्लैकलिस्ट करने की तैयारी
फतेहाबाद जिले के टोहाना शहर में पंचायत भवन, खंड कार्यालय और रिहायशी भवन का निर्माण कार्य बीच में रोकने पर ठेकेदार को सरकार ने 1 करोड़ 40 लाख 58 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। विभाग ने इस संबंध में पत्र जारी कर दिया है। पूर्व मंत्री ने किया था शुभारंभ पूर्व पंचायत एवं विकास मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया था। शुरुआत में ठेकेदार ने तेजी से काम किया, लेकिन 2024 विधानसभा चुनाव में बबली की हार के बाद निर्माण की गति धीमी पड़ गई। पिछले करीबन चार महीने से काम पूरी तरह बंद था। दो सदस्यीय कमेटी ने की जांच विभाग ने दो सदस्यीय कमेटी बनाकर जांच कराई। कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर ठेकेदार पर जुर्माना लगाया गया है। पंचायत राज विभाग के कार्यकारी अभियंता देवेंद्र सिंह ने बताया कि ठेकेदार को नोटिस भी दिए गए थे। काम शुरू न होने पर यह कार्रवाई की गई है। प्रोजेक्ट दो साल में पूरा होना था करीब एक साल पहले 18 करोड़ की लागत से शुरू हुआ यह प्रोजेक्ट दो साल में पूरा होना था। अब तक ठेकेदार को एक करोड़ 25 लाख रुपए की पेमेंट की जा चुकी है। विभाग अब इस फर्म को ब्लैकलिस्ट करने की तैयारी कर रहा है। जल्द ही नए टेंडर की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
