कानपुर में अपहरण-हत्याकांड का मुख्य आरोपी अरेस्ट:एसीपी बोले…हंसते हुए ऋषिकेष का गला रेता, मोबाइल से वीडियो बरामद

कानपुर की चकेरी पुलिस ने चर्चित ऋषिकेष उर्फ सोना मर्डर केस में बुधवार को मुख्य आरोपित समेत दो को अरेस्ट कर लिया। मुख्य हत्यारोपी के मोबाइल में गर्दन को रेतकर धड़ से अलग करते हुए एक वीडियो मिला है। जिसमें हंसते हुए मृतक की गर्दन रेत रहा है। पुलिस ने इसे साक्ष्य के तौर पर केस में शामिल किया है। इसके साथ ही मोबाइल को कब्जे में लेकर फोरेंसिक जांच के लिए भेजा है। पुलिस मामले में पहले छह आरोपियों को जेल भेज चुकी है। हत्यारोपी पवन बोला...बॉबी ने चाकू से गर्दन रेती, मैंने वीडियो बनाया चकेरी के शिवकटरा हरिजन बस्ती निवासी ऋषिकेश उर्फ सोना (22) का उसके दोस्त ने ही बहन से प्रेम संबंध होने के चलते गर्दन रेतकर मर्डर कर दिया था। इस हत्याकांड में एक-दो नहीं बल्कि दो सगे भाई समेत आठ लोगों ने जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया था। गर्दन काटकर हत्या करने के बाद शव को गंगा में फेंक दिया था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो सामने आया था कि हत्यारोपी पवन निषाद की बहन के ऋषिकेष उर्फ सोना से प्रेम संबंध थे। दोस्ती में दगा देने के चलते पवन और उसके भाई बॉबी ने छह दोस्तों के साथ मिलकर जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया था। पुलिस ने मुख्य हत्यारोपी शिवकटरा निवासी पवन निषाद उर्फ पवन मल्लाह और उसके साथी सत्यम गौतम उर्फ धीरज गौतम को अरेस्ट कर लिया। दोनों को बुधवार को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। हंसते हुए गर्दन रेती, वीडियो मिला एसीपी अभिषेक कुमार पांडेय ने बताया कि इस जघन्य हत्याकांड में आठ आरोपियों ने मिलकर अंजाम दिया था। इसमें एक वीडियो सामने आया है। पवन निषाद उर्फ पवन औरे उसके भाई बॉबी ने अपने छह साथियों के साथ मिलकर जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया था। मोबाइल से मिले वीडियो में सामने आया है कि बॉबी चाकू से ऋषिकेष की हंसते हुए गर्दन रेत रहा था और उसक भाई पवन वीडियो बना रहा था। बेहद भयावह वीडियो है। हत्यारोपियों को अरेस्टिंग के बाद अपने किए पर कोई पछतावा भी नहीं है। फोरेंसिक जांच के लिए वीडियो को भेजा गया है। इस केस का फास्ट ट्रैक कोर्ट में ट्रायल कराकर आरोपियों को सजा दिलाई जाएगी। अब एसीपी करेंगे मामले की जांच डीसीपी ईस्ट सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि केस में हत्या, एससी एसटी एक्ट समेत अन्य धाराएं बढ़ाई गई हैं। एससी एसटी से जुड़ा मामला होने के चलते विवेचना अब एसीपी चकेरी अभिषेक पांडेय को दी गई है। एसीपी चकेरी जल्द से जल्द मामले में जांच पूरी करके आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट कोर्ट में दाखिल करेंगे। अब आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला शिवकटरा हरिजन बस्ती निवासी 22 वर्षीय ऋषिकेश उर्फ सोना की बीती 29 अगस्त की रात को उसके दोस्त अगवा कर काकोरी के जंगल ले गये थे। जहां पर उसे नग्न कर पीटने के बाद उसका गला काटकर हत्या कर दी थी। फिर आरोपियो ने शव को बोरी में भरकर ई रिक्शे से जाजमऊ में जाकर गंगापुल से नीचे फेंक दिया था। वहीं 30 अगस्त की रात तक ऋषिकेश का कुछ पता न चल पाने के कारण परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से शिकायत की थी। जिसके बाद चकेरी पुलिस ने मामले में छानबीन करते हुए चार आरोपी शिवकटरा केसा हाउस के पास निवासी माेगली उर्फ प्रिंस, निखिल, काकोरी कैंट निवासी आकाश उर्फ कालू और रिशू वर्मा को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपियो ने बताया कि मुख्य आरोपी पवन निषाद ने मृतक के बहन से प्रेम सम्बन्ध होने के चलते अपने भाई बॉबी व साथी सत्यम और डैनी समेत उनके साथ मिलकर ऋषिकेश की गला काटकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने मामले में छह आरोपियो को जेल भेज दिया था। है। बुधवार को पुलिस ने सादुल्लापुर स्थित देशी शराब के ठेके के पास से मुख्य आरोपी पवन मल्लाह और उसके साथी सत्यम गौतम को गिरफ्तार कर लिया।

Sep 10, 2025 - 21:40
 0
कानपुर में अपहरण-हत्याकांड का मुख्य आरोपी अरेस्ट:एसीपी बोले…हंसते हुए ऋषिकेष का गला रेता, मोबाइल से वीडियो बरामद
कानपुर की चकेरी पुलिस ने चर्चित ऋषिकेष उर्फ सोना मर्डर केस में बुधवार को मुख्य आरोपित समेत दो को अरेस्ट कर लिया। मुख्य हत्यारोपी के मोबाइल में गर्दन को रेतकर धड़ से अलग करते हुए एक वीडियो मिला है। जिसमें हंसते हुए मृतक की गर्दन रेत रहा है। पुलिस ने इसे साक्ष्य के तौर पर केस में शामिल किया है। इसके साथ ही मोबाइल को कब्जे में लेकर फोरेंसिक जांच के लिए भेजा है। पुलिस मामले में पहले छह आरोपियों को जेल भेज चुकी है। हत्यारोपी पवन बोला...बॉबी ने चाकू से गर्दन रेती, मैंने वीडियो बनाया चकेरी के शिवकटरा हरिजन बस्ती निवासी ऋषिकेश उर्फ सोना (22) का उसके दोस्त ने ही बहन से प्रेम संबंध होने के चलते गर्दन रेतकर मर्डर कर दिया था। इस हत्याकांड में एक-दो नहीं बल्कि दो सगे भाई समेत आठ लोगों ने जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया था। गर्दन काटकर हत्या करने के बाद शव को गंगा में फेंक दिया था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो सामने आया था कि हत्यारोपी पवन निषाद की बहन के ऋषिकेष उर्फ सोना से प्रेम संबंध थे। दोस्ती में दगा देने के चलते पवन और उसके भाई बॉबी ने छह दोस्तों के साथ मिलकर जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया था। पुलिस ने मुख्य हत्यारोपी शिवकटरा निवासी पवन निषाद उर्फ पवन मल्लाह और उसके साथी सत्यम गौतम उर्फ धीरज गौतम को अरेस्ट कर लिया। दोनों को बुधवार को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। हंसते हुए गर्दन रेती, वीडियो मिला एसीपी अभिषेक कुमार पांडेय ने बताया कि इस जघन्य हत्याकांड में आठ आरोपियों ने मिलकर अंजाम दिया था। इसमें एक वीडियो सामने आया है। पवन निषाद उर्फ पवन औरे उसके भाई बॉबी ने अपने छह साथियों के साथ मिलकर जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया था। मोबाइल से मिले वीडियो में सामने आया है कि बॉबी चाकू से ऋषिकेष की हंसते हुए गर्दन रेत रहा था और उसक भाई पवन वीडियो बना रहा था। बेहद भयावह वीडियो है। हत्यारोपियों को अरेस्टिंग के बाद अपने किए पर कोई पछतावा भी नहीं है। फोरेंसिक जांच के लिए वीडियो को भेजा गया है। इस केस का फास्ट ट्रैक कोर्ट में ट्रायल कराकर आरोपियों को सजा दिलाई जाएगी। अब एसीपी करेंगे मामले की जांच डीसीपी ईस्ट सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि केस में हत्या, एससी एसटी एक्ट समेत अन्य धाराएं बढ़ाई गई हैं। एससी एसटी से जुड़ा मामला होने के चलते विवेचना अब एसीपी चकेरी अभिषेक पांडेय को दी गई है। एसीपी चकेरी जल्द से जल्द मामले में जांच पूरी करके आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट कोर्ट में दाखिल करेंगे। अब आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला शिवकटरा हरिजन बस्ती निवासी 22 वर्षीय ऋषिकेश उर्फ सोना की बीती 29 अगस्त की रात को उसके दोस्त अगवा कर काकोरी के जंगल ले गये थे। जहां पर उसे नग्न कर पीटने के बाद उसका गला काटकर हत्या कर दी थी। फिर आरोपियो ने शव को बोरी में भरकर ई रिक्शे से जाजमऊ में जाकर गंगापुल से नीचे फेंक दिया था। वहीं 30 अगस्त की रात तक ऋषिकेश का कुछ पता न चल पाने के कारण परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से शिकायत की थी। जिसके बाद चकेरी पुलिस ने मामले में छानबीन करते हुए चार आरोपी शिवकटरा केसा हाउस के पास निवासी माेगली उर्फ प्रिंस, निखिल, काकोरी कैंट निवासी आकाश उर्फ कालू और रिशू वर्मा को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपियो ने बताया कि मुख्य आरोपी पवन निषाद ने मृतक के बहन से प्रेम सम्बन्ध होने के चलते अपने भाई बॉबी व साथी सत्यम और डैनी समेत उनके साथ मिलकर ऋषिकेश की गला काटकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने मामले में छह आरोपियो को जेल भेज दिया था। है। बुधवार को पुलिस ने सादुल्लापुर स्थित देशी शराब के ठेके के पास से मुख्य आरोपी पवन मल्लाह और उसके साथी सत्यम गौतम को गिरफ्तार कर लिया।