एशिया कप 2025 में यूएई के खिलाफ भारत की बेहतरीन जीत, 27 गेंदों में जीता मुकाबला
एशिया कप 2025 में बुधवार को भारत ने यूएई के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेला। दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में कुलदीप यादव और शिवम दुबे की आग उगलती गेंदबाजी के बाद अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल के प्रदर्शन के चलते टीम इंडिया का विजयी आगाज हुआ। अपने पहले ही मैच में भारत ने यूएई को 9 विकेट से हराया। बेहतरीन शुरुआतके बाद यूएई की टीम ने 31 रन के भीतर10 विकेट गंवा दिए।जवाब में भारत की तरफ से ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ने बैक टू बेक बाउंड्री जड़ी और भारत को मैच जिता दिया।टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूएई टीम को कप्तान मुहम्मद वसीम और अलीशान शराफू ने अच्छी शुरुआत दिलाई। लेकिन भारत की ओर से गेंदबाजों ने यूएई को इसमें आगे कामयाब नहीं होने दिया। पहले हार्दिक पंड्या ने गेंदबाजी शुरुआत की जिसके बाद जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया को पहला विकेट दिलाया।चौथे ओवर में यूएई को पहला झटका आलीशान शराफू के रूप में लगा। शराफू ने 3 चौकों और 1 छक्के की मदद से 17गेंदों पर 22 रन की पारी खेली। इसके बाद पूरी टीम 31 रन पर ढेर हो गई। शराफू के बाद कप्तान मुहम्मद वसीम ने दहाई का आंकड़ा छुआ। उन्होंने 22 गेंदों में 19 रन बनाए। कुलदीप यादव ने कप्तान वसीम को एलबीडब्यू किया। 14 महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे कुलदीप यादव ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उन पर भरोसा करना सही निर्णय है। उन्होंने इस मैच में 2.1 गेंदबाजी की और 7रन देकर 4 विकेट झटके। शिवम दुबे ने 2 ओर में 4 रन दिए 3 विकेट झटके। जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।वहीं भारत की तरफ से बल्लेबाजी करने उतरे औपनर बल्लेबाज शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा की जोड़ी ने बेहतरीन शुरुआत की। अभिषेक शर्मा ने 16 गेंदों में 30 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 2 चौके और तीन छक्के भी जड़े। इसके अलावा शुभमन गिल ने 9 गेंदों में नाबाद 20 रन जोड़े। उनके बल्ले से दो चौके और एक छक्का निकला। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 7 रन बनाए। 2⃣.1⃣ Overs7⃣ Runs4⃣ Wickets For his magical ???? bowling display, Kuldeep Yadav bags the Player of the Match award! ???? ????Scorecard ▶️ https://t.co/Bmq1j2LGnG#TeamIndia | #AsiaCup2025 | #INDvUAE | @imkuldeep18 pic.twitter.com/w5Z0Paobz4— BCCI (@BCCI) September 10, 2025

एशिया कप 2025 में बुधवार को भारत ने यूएई के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेला। दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में कुलदीप यादव और शिवम दुबे की आग उगलती गेंदबाजी के बाद अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल के प्रदर्शन के चलते टीम इंडिया का विजयी आगाज हुआ। अपने पहले ही मैच में भारत ने यूएई को 9 विकेट से हराया। बेहतरीन शुरुआतके बाद यूएई की टीम ने 31 रन के भीतर10 विकेट गंवा दिए।जवाब में भारत की तरफ से ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ने बैक टू बेक बाउंड्री जड़ी और भारत को मैच जिता दिया।
टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूएई टीम को कप्तान मुहम्मद वसीम और अलीशान शराफू ने अच्छी शुरुआत दिलाई। लेकिन भारत की ओर से गेंदबाजों ने यूएई को इसमें आगे कामयाब नहीं होने दिया। पहले हार्दिक पंड्या ने गेंदबाजी शुरुआत की जिसके बाद जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया को पहला विकेट दिलाया।
चौथे ओवर में यूएई को पहला झटका आलीशान शराफू के रूप में लगा। शराफू ने 3 चौकों और 1 छक्के की मदद से 17गेंदों पर 22 रन की पारी खेली। इसके बाद पूरी टीम 31 रन पर ढेर हो गई। शराफू के बाद कप्तान मुहम्मद वसीम ने दहाई का आंकड़ा छुआ। उन्होंने 22 गेंदों में 19 रन बनाए। कुलदीप यादव ने कप्तान वसीम को एलबीडब्यू किया।
14 महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे कुलदीप यादव ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उन पर भरोसा करना सही निर्णय है। उन्होंने इस मैच में 2.1 गेंदबाजी की और 7रन देकर 4 विकेट झटके। शिवम दुबे ने 2 ओर में 4 रन दिए 3 विकेट झटके। जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।
वहीं भारत की तरफ से बल्लेबाजी करने उतरे औपनर बल्लेबाज शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा की जोड़ी ने बेहतरीन शुरुआत की। अभिषेक शर्मा ने 16 गेंदों में 30 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 2 चौके और तीन छक्के भी जड़े। इसके अलावा शुभमन गिल ने 9 गेंदों में नाबाद 20 रन जोड़े। उनके बल्ले से दो चौके और एक छक्का निकला। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 7 रन बनाए।
2⃣.1⃣ Overs
7⃣ Runs
4⃣ Wickets
For his magical ???? bowling display, Kuldeep Yadav bags the Player of the Match award! ???? ????
Scorecard ▶️ https://t.co/Bmq1j2LGnG#TeamIndia | #AsiaCup2025 | #INDvUAE | @imkuldeep18 pic.twitter.com/w5Z0Paobz4— BCCI (@BCCI) September 10, 2025