उत्तराखण्ड में सड़क निर्माण कार्यों को लेकर ऐतिहासिक पहल,
उत्तराखण्ड में सड़क निर्माण कार्यों को लेकर ऐतिहासिक पहल,

*उत्तराखण्ड में सड़क निर्माण कार्यों को लेकर ऐतिहासिक पहल, गदरपुर-दिनेशपुर-मटकोटा-हल्दुनी मोटर मार्ग के पुनर्निर्माण एवं चौड़ीकरण का शिलान्यास*
दिनेशपुर, 25 सितम्बर 2025(सू0वि0)-
उत्तराखण्ड राज्य में सड़क बुनियादी ढाँचे को सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। आज मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने उधम सिंह नगर जनपद के अंतर्गत गदरपुर-दिनेशपुर-मटकोटा-हल्द्वानी (एम०डी०एच०-5) मोटर मार्ग के किमी 0.00 से 16.00 तक पुनर्निर्माण एवं गदरपुर-दिनेशपुर-मटकोटा-हल्दुनी मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य का वर्चुअल शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि यह महत्वाकांक्षी परियोजना कुल 19.900 किमी लंबाई में स्वीकृत की गई है, जिसकी लागत 5498.79 लाख रुपये है। परियोजना के पूर्ण होने से क्षेत्रवासियों को न केवल बेहतर सड़क सुविधाएँ प्राप्त होंगी, बल्कि आर्थिक गतिविधियों, शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग, कृषि एवं पर्यटन क्षेत्र को भी अभूतपूर्व बढ़ावा मिलेगा।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड सरकार का संकल्प है कि राज्य की सड़कें सुरक्षित, चौड़ी और सुगम हों। सड़क नेटवर्क मजबूत होने से गाँव-गाँव तक विकास की रफ्तार पहुँचेगी और रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। उन्होंने कहा कि यह मार्ग तराई क्षेत्र के लिए मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि डबल लेन के मार्ग से अनेक सुविधाओं का लाभ मिलेगा और जाम जैसी बड़ी समस्याओं से निजात मिलेगी। उन्होंने कहा कि आज देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी के नेर्तत्व में देश मे सड़कों का नेटवर्क मजबूत हो रहा है। श्री धामी ने कहा कि क्षेत्रवासियों की यह माँग लम्बे समय से थी जिसे आज धरातल पर उतारा जा रहा है यह सब क्षेत्र की जनता के आशीर्वाद से ही संभव हो पाया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार कई क्षेत्रों में विकास कार्य को निरन्तर आगे बढ़ा रही है जिसके अंतर्गत बहुत जल्द पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण का शिलान्यास किया जाएगा। इसी के साथ किच्छा में सेटेलाईट एम्स का कार्य प्रगति पर है।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार भी देवभूमि उत्तराखंड के सांस्कृतिक मूल्यों और डेमोग्राफी को संरक्षित रखने हेतु संकल्पित होकर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि हमने जहां एक ओर प्रदेश में सख्त धर्मांतरण विरोधी और दंगा विरोधी कानूनों को लागू किया है, वहीं लैंड जिहाद, लव जिहाद और थूक जिहाद जैसी घृणित मानसिकताओं के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की है।
श्री धामी ने कहा कि हमने प्रदेश में लैंड जिहाद पर कड़ी कार्रवाई करते हुए 9 हजार एकड़ से अधिक की सरकारी भूमि को लैंड जिहादियों से मुक्त कराया है। इसके साथ ही अवैध मदरसों को सील करने के साथ ही अवैध संरचनाओ को भी हटाया है। इतना ही नहीं, हाल ही में हमारी सरकार ने राज्य में नया कानून लागू कर मदरसा बोर्ड को भी समाप्त करने का निर्णय लिया है। अब राज्य में एक अल्पसंख्यक शिक्षा प्राधिकरण का गठन किया जाएगा, जिससे राज्य के सभी अल्पसंख्यक समुदायों को शिक्षा के क्षेत्र में समान अवसर और उनके संवैधानिक अधिकार सुनिश्चित किए जाएंगे।
कार्यक्रम का शुभारंभ नैनीताल-उधमसिंह नगर संसदीय क्षेत्र के सांसद एवं पूर्व केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि सड़कें ही विकास की असली धुरी हैं। यह परियोजना क्षेत्र की जनता के जीवन में बड़ा परिवर्तन लेकर आएगी। उन्होंने कहा कि पूर्व की कॉंग्रेस सरकार में यह मार्ग भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया जिसकी जाँच होती रही और जनता को समस्या। कई मासूमों को अपनी जान गवानी पड़ी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार पूर्व की सरकार की तरह नहीं है, ये आज हमारा देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेर्तत्व में मजबूती से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिन्दूर में हमारे देश के वीर सैनिकों ने दुनिया को दिखा दिया कि किस तरह 22 मिनट में दुश्मनों के घर मे घुस कर उनको खत्म किया। उन्होंने कहा कि आज हमारा देश दुनिया में चौथें सबसे शक्तिशाली अर्थ व्यवस्था में शामिल हो गया है और बहुत जल्द दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश मोदी जी के और प्रदेश धामी जी के नेर्तत्व में लगातार आगे बढ़ रहा है।
कार्यक्रम में माननीय विधायक शिव अरोरा विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि इस मार्ग के पुनर्निर्माण और चौड़ीकरण की लंबे समय से माँग की जा रही थी। आज यह सपना पूरा हो रहा है। परियोजना के पूर्ण होने पर यह मार्ग आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा और क्षेत्र की कनेक्टिविटी को नई दिशा प्रदान करेगा।
इस दौरान भाजपा के प्रदेश मंत्री गुंजन सुखीजा एवं जिलाध्यक्ष मनोज पाल ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख ज्योति ग्रोवर, चेयरमैन मंजीत कौर, सतीश चुघ, मनोज गुम्बर, काबल सिंह, सुरेश खुराना, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता अनिल पांगती, अधिशासी अभियंता गजेन्द्र सिंह, उपजिलाधिकारी डॉ अमृता शर्मा सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी और स्थानीय जनता मौजूद रही।