जोधपुर में मंदिर चोरी का हुआ खुलासा:एक आरोपी गिरफ्तार, चांदी का मुकुट बरामद

सूरसागर थाना पुलिस ने मंदिर में हुई चोरी की वारदात का सफल खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की निशानदेही पर करीब 12 तोला चांदी का छत्र (मुकुट) भी बरामद किया गया है। बालाजी मंदिर से की चोरी थानाधिकारी हरीश चन्द्र सोलंकी ने बताया कि भगवान दास पुत्र श नैनू दास, निवासी गांव बिजवाड़िया (हाल बालाजी मंदिर, रूपावतो का बेरा), ने पुलिस थाना सूरसागर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वे बालाजी मंदिर के पुजारी हैं। 2 जनवरी 2026 को मंदिर से करीब 10–12 तोला चांदी का मुकुट चोरी हो गया। मामले में धारा 305(क) बीएनएस में मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए गठित विशेष टीम ने आसूचना व तकनीकी स्रोतों के आधार पर अज्ञात आरोपी का पता लगाकर राजीव माथुर (53 वर्ष) पुत्र मदनलाल माथुर, निवासी चौपासनी हाउसिंग बोर्ड, जोधपुर को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान आरोपी की निशानदेही पर करीब 12 तोला चांदी का मुकुट बरामद किया गया।

Jan 14, 2026 - 21:35
 0
जोधपुर में मंदिर चोरी का हुआ खुलासा:एक आरोपी गिरफ्तार, चांदी का मुकुट बरामद
सूरसागर थाना पुलिस ने मंदिर में हुई चोरी की वारदात का सफल खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की निशानदेही पर करीब 12 तोला चांदी का छत्र (मुकुट) भी बरामद किया गया है। बालाजी मंदिर से की चोरी थानाधिकारी हरीश चन्द्र सोलंकी ने बताया कि भगवान दास पुत्र श नैनू दास, निवासी गांव बिजवाड़िया (हाल बालाजी मंदिर, रूपावतो का बेरा), ने पुलिस थाना सूरसागर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वे बालाजी मंदिर के पुजारी हैं। 2 जनवरी 2026 को मंदिर से करीब 10–12 तोला चांदी का मुकुट चोरी हो गया। मामले में धारा 305(क) बीएनएस में मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए गठित विशेष टीम ने आसूचना व तकनीकी स्रोतों के आधार पर अज्ञात आरोपी का पता लगाकर राजीव माथुर (53 वर्ष) पुत्र मदनलाल माथुर, निवासी चौपासनी हाउसिंग बोर्ड, जोधपुर को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान आरोपी की निशानदेही पर करीब 12 तोला चांदी का मुकुट बरामद किया गया।