सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रुद्रपुर में छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष, एवं विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पदों पर

सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रुद्रपुर में छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष, एवं विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पदों पर

Sep 28, 2025 - 15:35
 0
सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रुद्रपुर में छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष,  एवं विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पदों पर

रुद्रपुर – सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रुद्रपुर में छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष, एवं विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पदों पर ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष रजत सिंह बिष्ट, सचिव जसवंत सिंह एवं विश्वविद्यालय प्रतिनिधि मोहित चंद्र भट्ट अपने सैकड़ों समर्थको के साथ पूर्व विधायक राजेश शुक्ला के आवास पर पहुंचकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। 

पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने जीत की बधाई देते हुए कहा कि "यह जीत युवाओं के भरोसे, मेहनत और हमारी टीम के रणनीतिक प्रयासों का परिणाम है। मैं सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देता हूं और आशा करता हूं कि यह नई टीम छात्रों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध रहेगी और कॉलेज को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएगी।

बताते चलें कि पूर्व विधायक राजेश शुक्ला की टीम के छात्र नेता धीरज सिंह, पूर्व छात्रसंघ सचिव रोहित भट्ट, छात्र नेता चंदन भट्ट, पूर्व अध्यक्ष गोपाल सिंह पटेल एवं कमलचंद जोशी सहित वरिष्ठ छात्र नेताओ ने रणनीति बनाकर छात्रसंघ चुनाव लड़ाया और ऐतिहासिक जीत दर्ज की। अध्यक्ष पद पर रजत सिंह बिष्ट ने 100 से अधिक वोटों से जीत दर्ज की, वहीं सचिव पद पर जसवंत सिंह ने 1300 से अधिक मतों से ऐतिहासिक जीत हासिल की। विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद समर्थित मोहित चंद्र भट्ट ने निर्णायक बढ़त बनाकर जीत हासिल की।

मतगणना पूर्ण होने के बाद महाविद्यालय प्रशासन द्वारा सभी पदों पर विजयी प्रत्याशियों को शपथ दिलाई गई। शपथ के बाद देर रात नव निर्वाचित अध्यक्ष रजत सिंह बिष्ट, सचिव जसवंत सिंह एवं विश्वविद्यालय प्रतिनिधि मोहित चंद भट्ट पूर्व विधायक राजेश शुक्ला से मिलकर आशीर्वाद लिया एवं सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।