विकास कार्यों के बूते बिहार मे मिली जीत, डबल इंजन और धामी के करिश्मे से देव भूमि मे खिलेगा कमल: भट्ट

विकास कार्यों के बूते बिहार मे मिली जीत, डबल इंजन और धामी के करिश्मे से देव भूमि मे खिलेगा कमल: भट्ट

Nov 14, 2025 - 20:25
 0
विकास कार्यों के बूते बिहार मे मिली जीत, डबल इंजन और धामी के करिश्मे से देव भूमि मे खिलेगा कमल: भट्ट

विकास कार्यों के बूते बिहार मे मिली जीत, डबल इंजन और धामी के करिश्मे से देव भूमि मे खिलेगा कमल: भट्ट

बिहार की जीत, डबल इंजन सरकार की विकास नीतियों पर एक और मुहर : भट्ट

देहरादून 15 नवम्बर। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद श्री महेंद्र भट्ट ने बिहार में एनडीए गठबंधन ऐतिहासिक जीत पर खुशी व्यक्त करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि यह करिश्मा

पीएम मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन कि सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश के विकास कार्यों पर मुहर लगी है। विकास के नाम पर दर्ज इस जीत के फार्मूले को भाजपा उतराखंड मे दोहरायेगी। 

भट्ट ने कहा कि बिहार की महान जनता ने जंगलराज के वारिसों को एक बार फिर से नकारा है और विकास एवं जनकल्याण की नीतियों को आशीर्वाद दिया है। वहां महिला, युवा, गरीब, व्यापारी, कामगार, बुजुर्ग सभी वर्गों ने डबल इंजन सरकार के कार्यों पर वोट किया है। उन्होंने कहा कि बिहार और इससे पहले कई राज्यों की प्रचंड जीत से प्रदेश के कार्यकर्ताओं में भी जबरदस्त उत्साह है। वहीं पीएम मोदी और सीएम धामी के नेतृत्व वाली डबल इंजन सरकार में उत्तराखंड का चौमुखी विकास हो रहा है। प्रदेश में भी जनता का मूड बताता है कि 2027 के विधानसभा चुनावों में भाजपा रिकॉर्ड सीटों के साथ जीतने जा रही है।