रूद्रपुर की प्रमुख सड़कों के कायाकल्प की कवायद हुई तेज
रूद्रपुर की प्रमुख सड़कों के कायाकल्प की कवायद हुई तेज

रूद्रपुर की प्रमुख सड़कों के कायाकल्प की कवायद हुई तेज
- चौड़ीकरण के लिए महापौर ने अधिकारियों के साथ किया प्रमुख मार्गों का स्थलीय निरीक्षण
- अटरिया रोड, भूरारानी रोड, गंगापुर रोड, सिडकुल-बगवाड़ा रोड का होगा चौड़ीकरण
रूद्रपुर।शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने और नागरिकों को जाम की समस्या से निजात दिलाने की दिशा में महापौर विकास शर्मा ने प्रयास तेज कर दिये हैं। शुक्रवार को महापौर विकास शर्मा ने शहर की प्रमुख सड़कों के चौड़ीकरण की योजनाओं को लेकर नगर निगम, जिला प्रशासन और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ अटरिया रोड, तीन पानी डैम, बगवाड़ा रोड, गंगापुर रोड, भूरारानी रोड और काशीपुर बाईपास रोड का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान अतिक्रमण की स्थिति का भी गहनता से अवलोकन किया गया।
निरीक्षण के दौरान महापौर ने कहा कि यह केवल योजना स्तर तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि अब इन सड़कों के चौड़ीकरण को जमीन पर उतारने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। उन्होंने बताया कि गंगापुर रोड, अटरिया रोड और भूरारानी रोड के चौड़ीकरण का वायदा उन्होंने स्वयं चुनाव के दौरान जनता से किया था, और अब इन वायदों को पूरे करने की दिशा में गंभीरता से काम कर रहे हैं।
निरीक्षण टीम में नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल, जिला विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष जय किशन, अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट, तहसीलदार दिनेश कुटोला समेत अन्य विभागीय अधिकारी शामिल थे। महापौर और अधिकारियों की टीम ने न केवल सड़कों की चौड़ाई और मौजूदा अतिक्रमण का जायजा लिया, बल्कि निर्माण को लेकर तकनीकी चर्चा भी की।
महापौर ने जानकारी दी कि अटरिया रोड, जो फिलहाल मात्र 7 मीटर चौड़ी है, उसे अतिक्रमण मुक्त कर इसे 12 मीटर चौड़ा किया जाएगा। यह सड़क नैनीताल हाईवे से सिडकुल ढाल, फिर फुलसुंगा होते हुए बगवाड़ा तक जाएगी। यह मार्ग सिडकुल और नैनीताल हाईवे को बाईपास रूप में जोड़ेगा, जिससे औद्योगिक क्षेत्र की ट्रैफिक को वैकल्पिक रास्ता मिलेगा।
इसी तरह, तीन पानी डैम से दक्ष चौराहा होते हुए बगवाड़ा जाने वाली सड़क को भी 12 मीटर तक चौड़ा किया जाएगा। यह भी एक तरह से बाईपास का काम करेगा। वर्तमान में महज 5.5 मीटर चौड़ी गंगापुर रोड और भूरारानी रोड को भी 12 मीटर चौड़ा कर डिवाइडर युक्त बनाया जाएगा, जिससे आवागमन अधिक सुरक्षित और सुगम हो सके।
महापौर ने बताया कि काशीपुर बाईपास मार्ग के चौड़ीकरण में कुछ तकनीकी अड़चनें जरूर हैं, लेकिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से चर्चा कर इन समस्याओं को शीघ्र दूर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस संबंध में व्यापारियों को भी आश्वस्त किया गया है, ताकि किसी को अधिक नुकसान न हो और विकास कार्यों में बाधा भी न आए। इंडेन गैस गोदाम को स्थानांतरित करने को लेकर भी निरीक्षण के दौरान अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया गया, ताकि इस क्षेत्र में प्रस्तावित विकास कार्यों में कोई रुकावट न आए।
महापौर ने दोहराया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन में रूद्रपुर के सर्वांगीण विकास की दिशा में नगर निगम कृतसंकल्प है। उन्होंने कहा शहर की सड़कों को आधुनिक स्वरूप देने के साथ-साथ ट्रैफिक व्यवस्था को सुगम बनाना हमारी प्राथमिकता है। निर्माण कार्यों के प्रस्ताव शीघ्र ही शासन को भेजे जा रहे हैं और मंजूरी मिलते ही काम युद्ध स्तर पर शुरू किया जाएगा। महापौर ने विश्वास जताया कि इन सड़कों के चौड़ीकरण से शहर में यातायात व्यवस्था बेहतर होगी, जाम की समस्या में काफी हद तक कमी आएगी और आमजन को राहत मिलेगी।