मोतिहारी में ड्रग इंस्पेक्टर की छापेमारी:महावीर हॉस्पिटल से लाखों की अवैध दवाएं जब्त, फंगस लगे सैंपल मिले

मोतिहारी के पीपरा पुरानी रोड स्थित महावीर हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर में बुधवार को ड्रग इंस्पेक्टर की टीम ने छापेमारी की। इस कार्रवाई के दौरान अस्पताल परिसर में बिना लाइसेंस संचालित दवा दुकान से लाखों रुपये मूल्य की औषधियां जब्त की गईं। जांच में फंगस लगी दवाओं के सैंपल भी मिले, जिन्हें परीक्षण के लिए भेजा गया है। ड्रग इंस्पेक्टर दयानंद प्रसाद ने बताया कि यह कार्रवाई राज्य औषधि नियंत्रक, बिहार, पटना के निर्देश पर की गई थी। सहायक औषधि नियंत्रक पूर्वी चंपारण द्वारा गठित एक विशेष टीम ने महावीर हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर में संचालित दवा दुकान और चिकित्सा गतिविधियों की गहन जांच की। दस्तावेजों की पड़ताल जारी जांच के दौरान अस्पताल परिसर में बड़ी संख्या में सर्जरी किए जाने के प्रमाण मिले हैं। जांच टीम का मानना है कि नर्सिंग होम के संचालक डॉ. संतोष कुमार, जो कि बीएएमएस चिकित्सक हैं, उनके द्वारा सर्जरी करना एक गंभीर अनियमितता है। इससे मरीजों के जीवन को खतरा हो सकता है। मामले की विस्तृत जांच जारी है और संबंधित दस्तावेजों की पड़ताल की जा रही है। छापेमारी की सूचना मिलते ही अस्पताल में मौजूद चिकित्सक और अन्य कर्मचारी मौके से फरार हो गए। इस दौरान अस्पताल में भर्ती करीब एक दर्जन सर्जरी के मरीज और उनके परिजन काफी परेशान दिखे। अचानक हुई इस कार्रवाई से अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जांच रिपोर्ट आने के बाद होगी कार्रवाई छापेमारी दल में औषधि निरीक्षक दयानंद प्रसाद के साथ सुशील कुमार, मो. रईस आलम, राकेश सिंह और सागर मल सोनी शामिल थे। ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि जब्त दवाओं और सैंपल की जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस पूरे मामले को लेकर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

Jan 29, 2026 - 11:44
 0
मोतिहारी में ड्रग इंस्पेक्टर की छापेमारी:महावीर हॉस्पिटल से लाखों की अवैध दवाएं जब्त, फंगस लगे सैंपल मिले
मोतिहारी के पीपरा पुरानी रोड स्थित महावीर हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर में बुधवार को ड्रग इंस्पेक्टर की टीम ने छापेमारी की। इस कार्रवाई के दौरान अस्पताल परिसर में बिना लाइसेंस संचालित दवा दुकान से लाखों रुपये मूल्य की औषधियां जब्त की गईं। जांच में फंगस लगी दवाओं के सैंपल भी मिले, जिन्हें परीक्षण के लिए भेजा गया है। ड्रग इंस्पेक्टर दयानंद प्रसाद ने बताया कि यह कार्रवाई राज्य औषधि नियंत्रक, बिहार, पटना के निर्देश पर की गई थी। सहायक औषधि नियंत्रक पूर्वी चंपारण द्वारा गठित एक विशेष टीम ने महावीर हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर में संचालित दवा दुकान और चिकित्सा गतिविधियों की गहन जांच की। दस्तावेजों की पड़ताल जारी जांच के दौरान अस्पताल परिसर में बड़ी संख्या में सर्जरी किए जाने के प्रमाण मिले हैं। जांच टीम का मानना है कि नर्सिंग होम के संचालक डॉ. संतोष कुमार, जो कि बीएएमएस चिकित्सक हैं, उनके द्वारा सर्जरी करना एक गंभीर अनियमितता है। इससे मरीजों के जीवन को खतरा हो सकता है। मामले की विस्तृत जांच जारी है और संबंधित दस्तावेजों की पड़ताल की जा रही है। छापेमारी की सूचना मिलते ही अस्पताल में मौजूद चिकित्सक और अन्य कर्मचारी मौके से फरार हो गए। इस दौरान अस्पताल में भर्ती करीब एक दर्जन सर्जरी के मरीज और उनके परिजन काफी परेशान दिखे। अचानक हुई इस कार्रवाई से अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जांच रिपोर्ट आने के बाद होगी कार्रवाई छापेमारी दल में औषधि निरीक्षक दयानंद प्रसाद के साथ सुशील कुमार, मो. रईस आलम, राकेश सिंह और सागर मल सोनी शामिल थे। ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि जब्त दवाओं और सैंपल की जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस पूरे मामले को लेकर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।