KBC नाम पर ठगी, 3 साइबर ठग गिरफ्तार:शेखपुरा पुलिस ने गैजेट्स किया बरामद, 'चेहरा पहचानो–इनाम पाओ' का देते थे लालच

शेखपुरा में 'कौन बनेगा करोड़पति' (KBC) के नाम पर ठगी करने वाले एक अंतरराज्यीय साइबर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। साइबर थाने की पुलिस ने इनके पास से 10 मोबाइल फोन और एक लैपटॉप बरामद किया है। साइबर डीएसपी ज्योति कुमारी के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शेखोपुर सराय थाना क्षेत्र के कबीरपुर गांव में एक साइबर ठगी गिरोह सक्रिय है, जो KBC के नाम पर लोगों को फंसा रहा है। पुलिस ने कबीरपुर गांव में की छापेमारी सूचना के सत्यापन के बाद डीएसपी के नेतृत्व में थाना पुलिस की टीम ने कबीरपुर गांव में छापेमारी की। छापामार दल में शेखोपुर सराय थाना अध्यक्ष विवेक कुमार चौधरी और साइबर थाना के पुलिस निरीक्षक कौशलेंद्र कुमार शामिल थे। छापेमारी के दौरान कबीरपुर निवासी सुरेश चौधरी के पुत्र विकास कुमार और अजय कुमार, तथा नवादा जिले के काशीचक थाना क्षेत्र के भट्टा गांव निवासी सहदेव चौधरी के पुत्र आकाश कुमार को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। 'चेहरा पहचानो–इनाम पाओ' का दिया लालच साइबर डीएसपी ज्योति कुमारी ने मीडिया को बताया कि गिरफ्तार ठग फेसबुक पेज 'चेहरा पहचानो–इनाम पाओ' के जरिए लोगों को इनाम जीतने का लालच देते थे। इसके बाद वे विभिन्न बहानों से उनसे पैसे ऐंठते थे। बरामद मोबाइल फोन और लैपटॉप से साइबर ठगी से जुड़े महत्वपूर्ण डिजिटल साक्ष्य मिलने की संभावना है। पुलिस का मानना है कि पूछताछ के दौरान इस गिरोह से जुड़े अन्य नेटवर्क और ठगी के मामलों का भी खुलासा हो सकता है। गिरफ्तार तीनों ठगों के खिलाफ स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।

Jan 29, 2026 - 11:44
 0
KBC नाम पर ठगी, 3 साइबर ठग गिरफ्तार:शेखपुरा पुलिस ने गैजेट्स किया बरामद, 'चेहरा पहचानो–इनाम पाओ' का देते थे लालच
शेखपुरा में 'कौन बनेगा करोड़पति' (KBC) के नाम पर ठगी करने वाले एक अंतरराज्यीय साइबर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। साइबर थाने की पुलिस ने इनके पास से 10 मोबाइल फोन और एक लैपटॉप बरामद किया है। साइबर डीएसपी ज्योति कुमारी के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शेखोपुर सराय थाना क्षेत्र के कबीरपुर गांव में एक साइबर ठगी गिरोह सक्रिय है, जो KBC के नाम पर लोगों को फंसा रहा है। पुलिस ने कबीरपुर गांव में की छापेमारी सूचना के सत्यापन के बाद डीएसपी के नेतृत्व में थाना पुलिस की टीम ने कबीरपुर गांव में छापेमारी की। छापामार दल में शेखोपुर सराय थाना अध्यक्ष विवेक कुमार चौधरी और साइबर थाना के पुलिस निरीक्षक कौशलेंद्र कुमार शामिल थे। छापेमारी के दौरान कबीरपुर निवासी सुरेश चौधरी के पुत्र विकास कुमार और अजय कुमार, तथा नवादा जिले के काशीचक थाना क्षेत्र के भट्टा गांव निवासी सहदेव चौधरी के पुत्र आकाश कुमार को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। 'चेहरा पहचानो–इनाम पाओ' का दिया लालच साइबर डीएसपी ज्योति कुमारी ने मीडिया को बताया कि गिरफ्तार ठग फेसबुक पेज 'चेहरा पहचानो–इनाम पाओ' के जरिए लोगों को इनाम जीतने का लालच देते थे। इसके बाद वे विभिन्न बहानों से उनसे पैसे ऐंठते थे। बरामद मोबाइल फोन और लैपटॉप से साइबर ठगी से जुड़े महत्वपूर्ण डिजिटल साक्ष्य मिलने की संभावना है। पुलिस का मानना है कि पूछताछ के दौरान इस गिरोह से जुड़े अन्य नेटवर्क और ठगी के मामलों का भी खुलासा हो सकता है। गिरफ्तार तीनों ठगों के खिलाफ स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।