बांका में कार की टक्कर से किसान की मौत:खाना खाकर काली मंदिर के पास खड़ा था, नाक-मुंह से निकलने लगा खून

बांका में मंगलवार रात सड़क हादसे में 43 वर्षीय किसान की मौत हो गई। घटना बेलहर थाना क्षेत्र के बनगांवा गांव की है। मृतक की पहचान वीरेंद्र कुमार सिंह के बेटे सुंदरराम सिंह के रूप में हुई है। परिजन के अनुसार, सुंदरराम मंगलवार की रात भोजन के बाद गांव में सड़क किनारे काली मंदिर के पास खड़ा था। इसी दौरान पीछे से आ रहे अज्ञात चार पहिया वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वे गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े। उनके नाक और मुंह से काफी मात्रा में खून बहने लगा। पत्नी और बच्चे शोक में डूबे ग्रामीणों और परिजनों ने घायल सुंदरराम को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलहर पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना से मृतक की पत्नी मीनाक्षी देवी, बेटा अन्ना कुमार और बेटी अन्नी कुमारी सहित पूरे परिवार में शोक का माहौल है। हादसे की सूचना मिलते ही जिलेबियामोड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया। चालक की पहचान में जुटी पुलिस थाना अध्यक्ष राजू कुमार ठाकुर ने बताया कि अज्ञात वाहन की टक्कर से बनगांवा गांव के एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है। परिजन के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अज्ञात वाहन और उसके चालक की पहचान करने में जुटी है।

Oct 22, 2025 - 12:22
 0
बांका में कार की टक्कर से किसान की मौत:खाना खाकर काली मंदिर के पास खड़ा था, नाक-मुंह से निकलने लगा खून
बांका में मंगलवार रात सड़क हादसे में 43 वर्षीय किसान की मौत हो गई। घटना बेलहर थाना क्षेत्र के बनगांवा गांव की है। मृतक की पहचान वीरेंद्र कुमार सिंह के बेटे सुंदरराम सिंह के रूप में हुई है। परिजन के अनुसार, सुंदरराम मंगलवार की रात भोजन के बाद गांव में सड़क किनारे काली मंदिर के पास खड़ा था। इसी दौरान पीछे से आ रहे अज्ञात चार पहिया वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वे गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े। उनके नाक और मुंह से काफी मात्रा में खून बहने लगा। पत्नी और बच्चे शोक में डूबे ग्रामीणों और परिजनों ने घायल सुंदरराम को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलहर पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना से मृतक की पत्नी मीनाक्षी देवी, बेटा अन्ना कुमार और बेटी अन्नी कुमारी सहित पूरे परिवार में शोक का माहौल है। हादसे की सूचना मिलते ही जिलेबियामोड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया। चालक की पहचान में जुटी पुलिस थाना अध्यक्ष राजू कुमार ठाकुर ने बताया कि अज्ञात वाहन की टक्कर से बनगांवा गांव के एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है। परिजन के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अज्ञात वाहन और उसके चालक की पहचान करने में जुटी है।