त्योहारों पर रेलवे का विशेष इंतजाम:दीपावली-छठ सीजन में जोधपुर मंडल की ट्रेनों में 39 डिब्बे बढ़े, 8 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें
त्योहारी सीजन के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल ने कई खास इंतजाम किए हैं। मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी के नेतृत्व में यात्री सुविधाओं, भीड़ प्रबंधन और साफ-सफाई का सघन निरीक्षण किया गया। दीपावली, छठ पूजा समेत त्योहारी दौर में ट्रेनों की मांग और भीड़ को देखते हुए स्टेशन और गाड़ी संचालन में निर्णय लागू किए गए हैं। 8 फेस्टिवल स्पेशल, 39 अतिरिक्त डिब्बे मंडल की ओर से प्रमुख रूटों पर 7 जोड़ी (कुल 14) फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। इनमें हुबली, दानापुर, बांद्रा टर्मिनस, गोरखपुर, पटना, राजकोट और लालकुआं के लिए स्पेशल रेल सेवाएं शामिल हैं। इसके अलावा भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस के बीच 29 अक्तूबर को एक अतिरिक्त ट्रेन भी चलेगी। यात्रियों की भीड़ समायोजन के लिए मंडल की सबसे व्यस्त 14 जोड़ी ट्रेनों में 39 अतिरिक्त डिब्बे जोड़े गए हैं, जिससे हजारों यात्रियों को अतिरिक्त सीट व सुविधा मिल रही है। प्लेटफॉर्म-स्टेशन पर खास इंतजाम यात्रियों की आवाजाही के लिए जोधपुर सहित मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर प्रवेश और निकास के अलग मार्ग निर्धारित किए गए हैं। स्टेशनों पर अतिरिक्त सफाई, फूड स्टॉल्स, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था, लगातार उद्घोषणाएं और 24×7 वार रूम व निगरानी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। सुरक्षा की दृष्टि से रेलवे सुरक्षा बल और जीआरपी लगातार गश्त कर रही है और ज्वलनशील वस्तुओं पर विशेष नजर रखी जा रही है। ऑनबोर्ड वेरिफिकेशन और यात्री सहयोग आरक्षित डिब्बों में सुगमता, टिकट जांच और ऑनबोर्ड स्टाफ की अतिरिक्त सतर्कता के निर्देश जारी किए गए हैं। रेलवे प्रशासन यात्रियों से सतत सहयोग प्राप्त कर रहा है और हर स्तर पर फीडबैक लेकर सेवाओं में सुधार की लगातार कोशिश हो रही है।
त्योहारी सीजन के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल ने कई खास इंतजाम किए हैं। मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी के नेतृत्व में यात्री सुविधाओं, भीड़ प्रबंधन और साफ-सफाई का सघन निरीक्षण किया गया। दीपावली, छठ पूजा समेत त्योहारी दौर में ट्रेनों की मांग और भीड़ को देखते हुए स्टेशन और गाड़ी संचालन में निर्णय लागू किए गए हैं। 8 फेस्टिवल स्पेशल, 39 अतिरिक्त डिब्बे मंडल की ओर से प्रमुख रूटों पर 7 जोड़ी (कुल 14) फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। इनमें हुबली, दानापुर, बांद्रा टर्मिनस, गोरखपुर, पटना, राजकोट और लालकुआं के लिए स्पेशल रेल सेवाएं शामिल हैं। इसके अलावा भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस के बीच 29 अक्तूबर को एक अतिरिक्त ट्रेन भी चलेगी। यात्रियों की भीड़ समायोजन के लिए मंडल की सबसे व्यस्त 14 जोड़ी ट्रेनों में 39 अतिरिक्त डिब्बे जोड़े गए हैं, जिससे हजारों यात्रियों को अतिरिक्त सीट व सुविधा मिल रही है। प्लेटफॉर्म-स्टेशन पर खास इंतजाम यात्रियों की आवाजाही के लिए जोधपुर सहित मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर प्रवेश और निकास के अलग मार्ग निर्धारित किए गए हैं। स्टेशनों पर अतिरिक्त सफाई, फूड स्टॉल्स, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था, लगातार उद्घोषणाएं और 24×7 वार रूम व निगरानी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। सुरक्षा की दृष्टि से रेलवे सुरक्षा बल और जीआरपी लगातार गश्त कर रही है और ज्वलनशील वस्तुओं पर विशेष नजर रखी जा रही है। ऑनबोर्ड वेरिफिकेशन और यात्री सहयोग आरक्षित डिब्बों में सुगमता, टिकट जांच और ऑनबोर्ड स्टाफ की अतिरिक्त सतर्कता के निर्देश जारी किए गए हैं। रेलवे प्रशासन यात्रियों से सतत सहयोग प्राप्त कर रहा है और हर स्तर पर फीडबैक लेकर सेवाओं में सुधार की लगातार कोशिश हो रही है।