एनडीपीएस मामले में फरार आरोपी को डेढ़ माह बाद पकड़ा:टॉप-10 आरोपियों में शामिल, वांटेड से मादक-पदार्थ की खरीद-फरोख्त को लेकर पूछताछ जारी

बाड़मेर जिले की धनाऊ पुलिस ने ऑपरेशन धरकभर अभियान के तहत एनडीपीएस वांटेड आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी थाने के टॉप-10 आरोपियो में शामिल है। करीब डेढ़ से आरोपी फरारी काट रहा था। फिलहाल पुलिस आरोपी से मादक-पदार्थ की खरीद-फरोख्त को लेकर पूछताछ कर रही है। एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया- वांटेड आरोपियों को डिटेन करने के लिए एएसपी नितेश आर्य और डीएसपी जेठाराम के सुपरविजन में धनाऊ थानाधिकारी दीपसिंह के नेतृत्व में टीम बनाई गई। टीम ने एनडीपीएस मामले में फरार अरोपी वांटेड भजनलाल पुत्र अणदाराम निवासी दुर्गाणी मांजूओं की ढाणी, सोनड़ी पुलिस थाना सेड़वा को पकड़ने के लिए उनके सभांवति ठिकानों पर दबिश दी गई। लेकिन आरोपी भनक लगने पर फरार हो रहा था। टीम ने आरोपी को थाने के टॉप-10 आरोपियों की सूची में शामिल किया गया। टीम ने तकनीकी और सूचना के आधार पर आरोपी भजनलाल को गिरफ्तार किया गया। डोडा-पोस्त मामले में था फरार सेड़वा पुलिस ने 25 अक्टूबर को कार्रवाई करते हुए 10.162 किलो डोडा-पोस्त जब्त किए थे। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। जिसकी जांच धनाऊ पुलिस को दी गई थी। कार्रवाई में कांस्टेबल चुतराराम और जैसाराम शामिल रहें।

Dec 6, 2025 - 09:55
 0
एनडीपीएस मामले में फरार आरोपी को डेढ़ माह बाद पकड़ा:टॉप-10 आरोपियों में शामिल, वांटेड से मादक-पदार्थ की खरीद-फरोख्त को लेकर पूछताछ जारी
बाड़मेर जिले की धनाऊ पुलिस ने ऑपरेशन धरकभर अभियान के तहत एनडीपीएस वांटेड आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी थाने के टॉप-10 आरोपियो में शामिल है। करीब डेढ़ से आरोपी फरारी काट रहा था। फिलहाल पुलिस आरोपी से मादक-पदार्थ की खरीद-फरोख्त को लेकर पूछताछ कर रही है। एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया- वांटेड आरोपियों को डिटेन करने के लिए एएसपी नितेश आर्य और डीएसपी जेठाराम के सुपरविजन में धनाऊ थानाधिकारी दीपसिंह के नेतृत्व में टीम बनाई गई। टीम ने एनडीपीएस मामले में फरार अरोपी वांटेड भजनलाल पुत्र अणदाराम निवासी दुर्गाणी मांजूओं की ढाणी, सोनड़ी पुलिस थाना सेड़वा को पकड़ने के लिए उनके सभांवति ठिकानों पर दबिश दी गई। लेकिन आरोपी भनक लगने पर फरार हो रहा था। टीम ने आरोपी को थाने के टॉप-10 आरोपियों की सूची में शामिल किया गया। टीम ने तकनीकी और सूचना के आधार पर आरोपी भजनलाल को गिरफ्तार किया गया। डोडा-पोस्त मामले में था फरार सेड़वा पुलिस ने 25 अक्टूबर को कार्रवाई करते हुए 10.162 किलो डोडा-पोस्त जब्त किए थे। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। जिसकी जांच धनाऊ पुलिस को दी गई थी। कार्रवाई में कांस्टेबल चुतराराम और जैसाराम शामिल रहें।