जी.डी. गोयनका पब्लिक स्कूल, डिब्डिबा में 22 नवम्बर को होगा वार्षिक उत्सव ”*

जी.डी. गोयनका पब्लिक स्कूल, डिब्डिबा में 22 नवम्बर को होगा वार्षिक उत्सव ”*

Nov 23, 2025 - 11:56
 0
जी.डी. गोयनका पब्लिक स्कूल, डिब्डिबा में 22 नवम्बर को होगा वार्षिक उत्सव ”*

*जी.डी. गोयनका पब्लिक स्कूल, डिब्डिबा में 22 नवम्बर को होगा वार्षिक उत्सव ”*

*जी.डी. गोयनका पब्लिक स्कूल, डिब्डिबा, बिलासपुर में 22 नवम्बर को होगा वार्षिक उत्सव “वाइब्रेशन्स 3.0”*

जी.डी. गोयनका पब्लिक स्कूल, दिबदिबा, बिलासपुर में आगामी शनिवार, 22 नवम्बर 2025 को भव्य वार्षिक समारोह – वाइब्रेशन्स 3.0 का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम का आरंभ अपराह्न 3:00 बजे से विद्यालय परिसर में होगा। इस वर्ष समारोह का विषय “नवांकुर – विज़न फ़ॉर 2030” रखा गया है, जो आने वाले भविष्य के लिए विद्यार्थियों में सृजनशीलता, संवेदनशीलता और सतत विकास के संकल्प को दर्शाता है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे प्रसिद्ध फिल्म और टेलीविज़न अभिनेता श्री तरुण खन्ना, तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री निपुण गोयनका, प्रबंध निदेशक – जी.डी. गोयनका ग्रुप, अपनी उपस्थिति से समारोह की शोभा बढ़ाएँगे।

वार्षिक समारोह में विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी जाएँगी, जिनमें नृत्य, संगीत, नाट्य एवं शिक्षाप्रद कार्यक्रमों की मनमोहक झलकियाँ देखने को मिलेंगी। “वाइब्रेशन्स 3.0” रचनात्मकता, उपलब्धियों और गोयनकन विद्यार्थियों की ऊर्जावान भावना का उत्सव होगा।

विद्यालय प्रबंधन, प्रधानाचार्य, शिक्षकगण एवं विद्यार्थी सभी इस भव्य आयोजन की तैयारी में पूर्ण उत्साह से जुटे हुए हैं। यह आयोजन निश्चित ही अभिभावकों और अतिथियों के लिए एक यादगार अनुभव सिद्ध होगा।