गुरुग्राम में हिस्ट्रीशीटर मनोज मर्डर केस में टैक्सी ड्राइवर अरेस्ट:हिसार में मिलकर करनी थी हत्या, झगड़ा होने पर दोस्त ने मारी गोली

गुरुग्राम जिले में दिल्ली के हिस्ट्रीशीटर मनोज ओझा मर्डर केस में पुलिस ने एक टैक्सी ड्राइवर को अरेस्ट किया है। आरोपी की पहचान पटपड़गंज दिल्ली के रहने वाले लोकेश (उम्र-21 वर्ष, शिक्षा-12वीं), के रूप में हुई है। लोकेश, मनोज ओझा और उनके दोस्त तनिष को हिसार में एक व्यक्ति की हत्या करनी थी, लेकिन वे सफल नहीं हो पाए और वापस लौटते समय गुरुग्राम में उनके बीच झगड़ा हो गया। जिसके बाद तनिष ने पिस्तोल से मनोज ओझा को गोली मार दी। दिल्ली से लौटते समय हुई कहासुनी इन्होंने हत्या करने की वारदात को अंजाम देने के लिए रेकी भी की, परंतु ये हत्या की वारदात को अंजाम देने में सफल नहीं हो पाए। हिसार से दिल्ली लौटते समय मानेसर के पास मृतक मनोज ओझा के साथ इसके साथी तनिष व लोकेश से कहासुनी हो गई थी, जिसके चलते साथी तनिष ने गाड़ी में रखे 03 अवैध हथियारों में से अपने पास पहले से रखे 01 हथियार से खेड़की दौला टोल प्लाजा के पास मृतक मनोज ओझा को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी और हत्या करने के बाद यह व इसका साथी तनिष्क वहां से भाग गए।

Jan 14, 2026 - 21:34
 0
गुरुग्राम में हिस्ट्रीशीटर मनोज मर्डर केस में टैक्सी ड्राइवर अरेस्ट:हिसार में मिलकर करनी थी हत्या, झगड़ा होने पर दोस्त ने मारी गोली
गुरुग्राम जिले में दिल्ली के हिस्ट्रीशीटर मनोज ओझा मर्डर केस में पुलिस ने एक टैक्सी ड्राइवर को अरेस्ट किया है। आरोपी की पहचान पटपड़गंज दिल्ली के रहने वाले लोकेश (उम्र-21 वर्ष, शिक्षा-12वीं), के रूप में हुई है। लोकेश, मनोज ओझा और उनके दोस्त तनिष को हिसार में एक व्यक्ति की हत्या करनी थी, लेकिन वे सफल नहीं हो पाए और वापस लौटते समय गुरुग्राम में उनके बीच झगड़ा हो गया। जिसके बाद तनिष ने पिस्तोल से मनोज ओझा को गोली मार दी। दिल्ली से लौटते समय हुई कहासुनी इन्होंने हत्या करने की वारदात को अंजाम देने के लिए रेकी भी की, परंतु ये हत्या की वारदात को अंजाम देने में सफल नहीं हो पाए। हिसार से दिल्ली लौटते समय मानेसर के पास मृतक मनोज ओझा के साथ इसके साथी तनिष व लोकेश से कहासुनी हो गई थी, जिसके चलते साथी तनिष ने गाड़ी में रखे 03 अवैध हथियारों में से अपने पास पहले से रखे 01 हथियार से खेड़की दौला टोल प्लाजा के पास मृतक मनोज ओझा को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी और हत्या करने के बाद यह व इसका साथी तनिष्क वहां से भाग गए।