यमुनानगर में यूपी के ट्रक ड्राइवर की एक्सिडेंट में मौत:कैबिन में घुसी लकड़ी, अगले माह थी शादी की पहली सालगिरह

यमुनानगर जिले में बुधवार-वीरवार की मध्यरात्रि एक सड़क हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई। हादसा खिजराबाद क्षेत्र के पास हुआ, जहां ट्रक चला रहे 27 वर्षीय युवक के सिर में गंभीर चोट लगने से मौके पर ही हालत नाजुक हो गई। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान मोहम्मद आदिल निवासी नवा शहर, सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। आदिल की शादी को अभी एक साल भी पूरा नहीं हुआ था। अगले माह फरवरी में उसकी शादी की पहली सालगिरह थी। परिचित ने सड़क किनारे खड़ा देखा ट्रक मृतक के चाचा नफीस निवासी सहारनपुर ने बताया कि मोहम्मद आदिल पिछले काफी समय से ट्रक ड्राइविंग कर रहा था और रोज़गार के सिलसिले में बाहर रहता था। बुधवार रात वह ट्रक में सामान लोड कर अपने गंतव्य की ओर जा रहा था। रात करीब डेढ़ बजे किसी परिचित ने खिज्राबाद के पास सड़क किनारे आदिल का ट्रक खड़ा देखा। मौके पर डायल 112 की पुलिस टीम और कुछ स्थानीय लोग मौजूद थे। जब परिचित ने पास जाकर देखा तो आदिल ट्रक की ड्राइवर सीट पर बेसुध पड़ा था। सिर से बह रहा था खून उसके सिर से काफी खून बह रहा था और ट्रक के पास एक बड़ी लकड़ी पड़ी हुई थी। तुरंत एम्बुलेंस की मदद से आदिल को सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। नफीस ने आशंका जताई है कि यह हादसा लकड़ी से भरी ट्रैक्टर-ट्राली के कारण हुआ। संभवतः सड़क पर चल रही ट्राली से बाहर निकली हुई लंबी लकड़ी ट्रक की ड्राइवर साइड से केबिन में घुस गई, जो सीधे आदिल के सिर में लगी और उसकी मौके पर ही जान चली गई। पुलिस ने मामले की जांच की शुरू सूचना मिलने पर पुलिस ने रात में ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया। परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Jan 29, 2026 - 11:44
 0
यमुनानगर में यूपी के ट्रक ड्राइवर की एक्सिडेंट में मौत:कैबिन में घुसी लकड़ी, अगले माह थी शादी की पहली सालगिरह
यमुनानगर जिले में बुधवार-वीरवार की मध्यरात्रि एक सड़क हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई। हादसा खिजराबाद क्षेत्र के पास हुआ, जहां ट्रक चला रहे 27 वर्षीय युवक के सिर में गंभीर चोट लगने से मौके पर ही हालत नाजुक हो गई। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान मोहम्मद आदिल निवासी नवा शहर, सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। आदिल की शादी को अभी एक साल भी पूरा नहीं हुआ था। अगले माह फरवरी में उसकी शादी की पहली सालगिरह थी। परिचित ने सड़क किनारे खड़ा देखा ट्रक मृतक के चाचा नफीस निवासी सहारनपुर ने बताया कि मोहम्मद आदिल पिछले काफी समय से ट्रक ड्राइविंग कर रहा था और रोज़गार के सिलसिले में बाहर रहता था। बुधवार रात वह ट्रक में सामान लोड कर अपने गंतव्य की ओर जा रहा था। रात करीब डेढ़ बजे किसी परिचित ने खिज्राबाद के पास सड़क किनारे आदिल का ट्रक खड़ा देखा। मौके पर डायल 112 की पुलिस टीम और कुछ स्थानीय लोग मौजूद थे। जब परिचित ने पास जाकर देखा तो आदिल ट्रक की ड्राइवर सीट पर बेसुध पड़ा था। सिर से बह रहा था खून उसके सिर से काफी खून बह रहा था और ट्रक के पास एक बड़ी लकड़ी पड़ी हुई थी। तुरंत एम्बुलेंस की मदद से आदिल को सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। नफीस ने आशंका जताई है कि यह हादसा लकड़ी से भरी ट्रैक्टर-ट्राली के कारण हुआ। संभवतः सड़क पर चल रही ट्राली से बाहर निकली हुई लंबी लकड़ी ट्रक की ड्राइवर साइड से केबिन में घुस गई, जो सीधे आदिल के सिर में लगी और उसकी मौके पर ही जान चली गई। पुलिस ने मामले की जांच की शुरू सूचना मिलने पर पुलिस ने रात में ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया। परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।