नानपारा में घने कोहरे में ट्रक-रोडवेज की सीधी टक्कर:हादसे में एक चालक घायल, इलाज जारी; लंबा जाम लगा
बहराइच के नानपारा में रूपईडीहा थाना क्षेत्र के कुतुबुद्दीनपुर गांव के पास बुधवार सुबह घने कोहरे के कारण एक मालवाहक ट्रक और रोडवेज बस की आमने-सामने टक्कर हो गई। यह हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों को काफी नुकसान पहुंचा। घटना की सूचना मिलते ही बाबागंज चौकी इंचार्ज शिवेश कुमार शुक्ला अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत ट्रक चालक को वाहन से बाहर निकाला और इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चर्दा भेजा। चालक का इलाज जारी है। इस हादसे के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर लंबा जाम लग गया। चौकी इंचार्ज ने क्रेन मंगवाकर क्षतिग्रस्त ट्रक और रोडवेज बस को हटाने का काम शुरू करवाया, ताकि यातायात सामान्य हो सके। स्थानीय लोगों के अनुसार, घना कोहरा और बढ़ती ठंड के कारण दृश्यता कम होने से यह दुर्घटना हुई। प्रशासन ने लोगों को रात में वाहन चलाते समय धीमी गति से चलने और हेडलाइट्स का उपयोग करने की सलाह दी है।



