बर्थडे पार्टी में मारपीट के बाद युवक ने खाया जहर:इलाज के दौरान हुई मौत, साढ़ू से विवाद के बाद किया सुसाइड
एटा के रिजोर थाना क्षेत्र में एक 35 वर्षीय युवक की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई। युवक ने यह कदम साढ़ू के घर जन्मदिन की पार्टी में हुई मारपीट से क्षुब्ध होकर उठाया। उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, रजकोट निवासी श्यामवीर (35) पुत्र सोरन सिंह अपने साढ़ू के बच्चे की जन्मदिन पार्टी में शामिल होने घिरोर गया था। वहां किसी बात को लेकर उसकी अपने साढ़ू से मारपीट हो गई। मारपीट के बाद श्यामवीर घर लौट आया और उसने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। उसकी हालत बिगड़ने पर परिजन उसे एटा के वीरांगना अवंती बाई मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। मृतक के बड़े भाई रघुवीर ने बताया कि श्यामवीर अपने साढ़ू के घर जन्मदिन पार्टी में गया था, जहां उसकी साढ़ू से मारपीट हुई। पत्नी द्वारा साथ न देने से क्षुब्ध होकर उसने जहर खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। रिजोर थाना प्रभारी ने बताया कि युवक घिरोर में अपने साढ़ू के बेटे के जन्मदिन कार्यक्रम में गया था। वहां किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद उसने रास्ते में या घर आकर विषाक्त पदार्थ खा लिया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।



