बीहड़ में मिला गुमशुदा बच्चे का शव:पतंग लूटने गया था, वापस नहीं लौटा; जांच में जुटी चूरू पुलिस
चूरू शहर के अगुना मोहल्ला के पास स्थित बीहड़ में बुधवार देर शाम एक दस साल के बच्चे का शव मिला। सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। बालक का शव बीहड़ के एक ऐसे हिस्से में मिला, जो घने कंटीले पेड़ों से घिरा है। घटनास्थल पर थोड़ा गंदा पानी जमा था, जिसमें शव तैर रहा था। सबसे पहले आस-पास खेल रहे बच्चों ने शव को देखा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया है। गुरुवार को पोस्टमॉर्टम के बाद ही बालक की मौत की परिस्थितियों का खुलासा हो पाएगा। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है। गौरतलब है कि इस बच्चे की गुमशुदगी एक जनवरी को कोतवाली थाने में दर्ज कराई गई थी। परिजनों ने बताया था कि बालक पतंग लूटने गया था और वापस नहीं लौटा।



