अहमदाबाद की टीम ने हर्षोल्लास से मनाया सरबती देवी मैमोरियल ट्रस्ट स्थापना दिवस।
अहमदाबाद की टीम ने हर्षोल्लास से मनाया सरबती देवी मैमोरियल ट्रस्ट स्थापना दिवस।
 
                                अहमदाबाद की टीम ने हर्षोल्लास से मनाया सरबती देवी मैमोरियल ट्रस्ट स्थापना दिवस।
ड़ॉ. रेनू शरण
सरबती देवी मैमोरियल ट्रस्ट तृतीय स्थापना दिवस ,संस्थापक/अध्यक्षः डॉ.रेनू शरण के नेतृत्व में टीम अहमदाबाद स्थित परमानंद सोसायटी श्याममल फ्लैट मढीनगर नियर क्रोसिंग के पास , विध्याबेन दलीपभाई तौरानी ने बहनों के साथ केक काटा और पौधरोपण ,वितरण कर हर्ष जताया।इस अवसर पर उपस्थित, सभी बहनों ने डॉ.रेनू शरण द्वारा समाजहित में किए जा रहे उत्कृष्ट कार्य की सराहना की और संकल्प लिया कि वे ड़ॉ रेनू शरण के बताये रास्ते पर आपनी टीम को राष्ट्रीय हित और समाज हित में कार्य करेगीं तथा स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण गौ रक्षा और हिन्दू संस्कृति के लिए योगदान देकर अपने नैतिक दायित्व निभायेंगें और अपने शहर को स्वच्छता अभियान चला कर स्वच्छता मिशन को भी पूर्ण करने में सहयोगी होंगी। राष्ट्रीय हिंदू महासंघ प्रदेश अध्यक्ष विध्याबेन दलीपभाई तौरानी ने हर्ष व्यक्त किया।तथा कार्यक्रम में सभी मात्रशक्तियों को सम्मान सर्टिफिकेट वितरण किया।तथा ड़ॉ. रेनू शरण ने ऑनलाइन वीडियो कॉलपर सभी ट्रस्ट सम्मानित सदस्यों का आभार प्रकट किया और भारत सरकार की जीत पर महिलाओं की मेहनत और भागीदारी की सराहना करते हुए बधाई व शुभकामनाएं दीं सशक्त नारी सशक्त भारत का नारे के साथ अपने दायित्वों को पूर्ण निष्ठा से निभाने का आश्वासन दिया।इस अवसर पर मनीषभाई तौरानी, ऊंमीबेनमोडेह,आशा बेन बाजवानी,नीताबेन तिवारी, वर्षा बेनठाकुर पल्लवी बेन पितरेमाराठी,भारती बेन माथुर, सेजलबेन पालीवाल, सनीभाई तिवारी सहित अन्य जनों की उपस्थिति रही।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 


 
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                                                                                                                            

 
                                             
                                             
                                             
                                            