पिता ने नशे में ली मासूम बेटे की जान:भदोही के गुवाली गांव में घटना से हड़कंप, आरोपी पिता गिरफ्तार

भदोही के सुरियांवा थाना क्षेत्र के गुवाली गांव में रविवार आधी रात एक घटना सामने आई। शराब के नशे में धुत एक पिता ने अपने चार वर्षीय बेटे की जान ले ली। इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार, शनिवार रात करीब 11:30 बजे गुवाली गांव निवासी रामजी वनवासी शराब के नशे में अपनी पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों से विवाद करने लगा। गुस्से में उसने अपने चार वर्षीय बेटे विकास वनवासी को उठाकर जमीन पर पटक दिया। गंभीर चोट लगने से विकास गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे तत्काल अस्पताल ले गए, जहां सोमवार सुबह इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। इस घटना के बाद परिवार में मातम छा गया और गांव में तनाव का माहौल बन गया। बताया जा रहा है कि आरोपी रामजी वनवासी की आर्थिक स्थिति पहले से ही खराब है और वह नशे का आदी है। घटना की सूचना मिलते ही सुरियांवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सुरियांवा थाना प्रभारी मोहम्मद शकील खां ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है। आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया गया है और उसके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

Dec 21, 2025 - 14:18
 0
पिता ने नशे में ली मासूम बेटे की जान:भदोही के गुवाली गांव में घटना से हड़कंप, आरोपी पिता गिरफ्तार
भदोही के सुरियांवा थाना क्षेत्र के गुवाली गांव में रविवार आधी रात एक घटना सामने आई। शराब के नशे में धुत एक पिता ने अपने चार वर्षीय बेटे की जान ले ली। इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार, शनिवार रात करीब 11:30 बजे गुवाली गांव निवासी रामजी वनवासी शराब के नशे में अपनी पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों से विवाद करने लगा। गुस्से में उसने अपने चार वर्षीय बेटे विकास वनवासी को उठाकर जमीन पर पटक दिया। गंभीर चोट लगने से विकास गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे तत्काल अस्पताल ले गए, जहां सोमवार सुबह इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। इस घटना के बाद परिवार में मातम छा गया और गांव में तनाव का माहौल बन गया। बताया जा रहा है कि आरोपी रामजी वनवासी की आर्थिक स्थिति पहले से ही खराब है और वह नशे का आदी है। घटना की सूचना मिलते ही सुरियांवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सुरियांवा थाना प्रभारी मोहम्मद शकील खां ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है। आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया गया है और उसके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।