LIVE: बिहार में आज से छठ पूजा, अमित शाह और तेजस्वी करेंगे चुनाव रैलियां
Latest News Today Live Updates in Hindi : बिहार और उत्तरप्रदेश समेत संपूर्ण उत्तर भारत छठ पूजा का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले इस 4 दिवसीय पर्व को लेकर सियासी दलों में भी खासा उत्साह दिखाई दे रहा है। पल पल की ...
Latest News Today Live Updates in Hindi : बिहार और उत्तरप्रदेश समेत संपूर्ण उत्तर भारत छठ पूजा का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले इस 4 दिवसीय पर्व को लेकर सियासी दलों में भी खासा उत्साह दिखाई दे रहा है। पल पल की जानकारी...
बिहार के पूर्व मंत्री और जनशक्ति जनता दल के मुखिया तेज प्रताप यादव ने कहा कि वे सत्ता के भूखे नहीं हैं। उनके लिए आत्मसम्मान और सिद्धांत सर्वोपरि हैं। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में लौटने से बेहतर वे मौत को चुनेंगे। ALSO READ: सत्ता का भूखा नहीं, RJD में लौटने से बेहतर मौत चुनूंगा, तेज प्रताप की खरी खरी
-महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव भी राज्य में 4 चुनावी रैलियां करेंगे।
-केंद्रीय मंत्री अमित शाह बिहार के खगड़िया, मुंगेर और नालंदा में चुनावी सभाएं करेंगे।
इस बार छठ पूजा पर्व का पहला दिन नहाय खाय 25 अक्टूबर 2025 को है। इसके बाद 26 को खरना, 27 को संध्या अर्घ्य और 28 को उषा अर्घ्य और पारण होगा। ALSO READ: History of Chhath Puja: छठ पूजा का प्रारंभ कब से हुआ, जानिए संपूर्ण इतिहास के साथ पौराणिक कथा, चौंक जाएंगे आपकेन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री @AmitShah 25 अक्टूबर, 2025 को बिहार में विभिन्न चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
लाइव देखें:
https://t.co/OaPd6HRrq3
https://t.co/vpP0MIos7C
https://t.co/lcXkSnOnsV
https://t.co/4XQ2GzrhRl pic.twitter.com/F4zqADiQJr — BJP (@BJP4India) October 24, 2025



