LIVE: नेपाल में तख्तापलट, PM के बाद राष्ट्रपति रामचन्द्र पौडेल ने दिया इस्तीफा

Latest News Today Live Updates in Hindi : भारत के पड़ोसी देश नेपाल में हालात बेकाबू हो गए हैं। प्रधानमंत्री ओली के बाद नेपाल के राष्ट्रपति रामचन्द्र पौडेल ने भी इस्तीफा दे दिया है। उपराष्‍ट्रपति चुनाव के लिए आज सुबह 10 बजे से वोट डाले जा रहे हैं। इस ...

Sep 9, 2025 - 19:31
 0
LIVE: नेपाल में तख्तापलट, PM के बाद राष्ट्रपति रामचन्द्र पौडेल ने दिया इस्तीफा


Latest News Today Live Updates in Hindi : भारत के पड़ोसी देश नेपाल में हालात बेकाबू हो गए हैं। प्रधानमंत्री ओली के बाद नेपाल के राष्ट्रपति रामचन्द्र पौडेल ने भी इस्तीफा दे दिया है। उपराष्‍ट्रपति चुनाव के लिए आज सुबह 10 बजे से वोट डाले जा रहे हैं। इस चुनाव में एनडीए के सीपी राधाकृष्‍णन और विपक्ष के बी सुदर्शन रेड्‍डी के बीच सीधा मुकाबला है। पीएम मोदी ने सबसे पहले मतदान किया। देश और दुनिया की बड़ी खबरों का पल-पल का अपडेट-
नेपाल की ओला सरकार ने हिंसक प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया साइट्स फेसबुक, यूट्यूब, एक्स और इंस्टाग्राम से प्रतिबंध हटाया। गृहमंत्री ने भी दिया इस्तीफा। हिंसा में गई थी 21 लोगों की जान। देश का अगला उपराष्ट्रपति कौन होगा। इसका फैसला आज हो जाएगा। लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य मंगलवार को तय करेंगे कि सीपी राधाकृष्णन और बी सुदर्शन रेड्डी में से देश का अगला उप राष्ट्रपति चुना जाएगा। राधाकृष्णन सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के उम्मीदवार हैं। इनका सीधा मुकाबला विपक्ष के संयुक्त प्रत्याशी सुदर्शन रेड्डी से है। इस बार दोनों उम्मीदवार दक्षिण भारत से हैं। राधाकृष्णन तमिलनाडु से जबकि रेड्डी तेलंगाना से हैं। ALSO READ: VP Polls 2025 : राधाकृष्णन या बी सुदर्शन रेड्डी, कौन होंगे देश के अगले उपराष्ट्रपति, चुनाव आज-पीएम मोदी विशेष विमान से करीब 1:20 बजे हिमाचल प्रदेश के गगल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। करीब डेढ़ बजे एयरपोर्ट पर ही पीएम मुख्यमंत्री सुक्खू समेत अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और राज्य में हुए नुकसान की समीक्षा करेंगे। उसके बाद पीएम आपदा प्रभावित चंबा, मंडी और कुल्लू का हवाई निरीक्षण करेंगे।

-प्रधानमंत्री दोपहर करीब तीन बजे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। हवाई सर्वेक्षण के बाद पीएम शाम लगभग सवार चार बजे गुरदासपुर पहुंचेंगे। दिल्ली में पंजाबी बस्ती में सब्जी मंडी के पास बड़ा हादसा, 4 मंजिला इमारत गिरने से हड़कंप। मलबे से 14 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

-एनडीए उम्मीदवार और महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन लोधी रोड स्थित राम मंदिर पहुंचे।

-उपराष्ट्रपति चुनाव 2025 पर भाजपा नेता रामभाई मोकारिया ने कहा कि उम्मीदे बहुत बड़ी है हमारे उम्मीदवार जीत जाएंगे। बैलेट पेपर में वह नंबर दो पर हैं, सी.पी. राधाकृष्णन 100% जीतेंगे। 10 बजे का समय है फिर हम वोटिंग करेंगे। हम सब भारी बहुमत से उन्हें जीताएंगे। विपक्ष दल के लोग का कुछ होने वाला नहीं है।
-अकाली दल, बीजेडी और बीआरएस ने वोटिंग से दूरी बनाई।उपराष्‍ट्रपति चुनाव के लिए शुरू हुआ मतदान, सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डाला वोट

पीएम मोदी के बाद राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने किया मतदान।पीएम मोदी के बाद राज्यसभा में उपसभापति हरिवंश, पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह, कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने मतदान किया। ALSO READ: उपराष्‍ट्रपति चुनाव में सबसे पहले पीएम मोदी ने डाला वोट, इन दिग्गजों ने भी किया मतदान

vice president election pointer

-केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान करने संसद भवन पहुंचे।
-कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और सोनिया गांधी ने भी डाला वोट।

-केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा, NDA चुनाव जीतेगी।

-कांग्रेस सांसद शशि थरूर उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान करने संसद भवन पहुंचे।

-लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान किया।

-कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान करने संसद भवन पहुंचीं।

- गृह मंत्री अमित शाह उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान करने संसद भवन पहुंचे।

- केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संसद भवन में उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना वोट डाला।

- केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और कीरेन रिजिजू ने संसद भवन में उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना वोट डाला।  

- केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संसद भवन में उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान किया।-उपराष्ट्रपति पद के लिए भारत में मतदान जारी। अब तक 67 फीसदी मतदान। वोटिंग पूरी होने के बाद परिणाम की घोषणा भी आज ही। दुबई भागने की फिराक में ओली : प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के आवास में घुसे। प्रधानमंत्री केपी शर्मा के ओली के घर को प्रदर्शनकारियों ने आग लगाई। ओली दुबई भागने की फिराक में है। नेपाल के हालात पर आर्मी चीफ हुए सख्त। कहा- ओली कुर्सी छोड़ें तो सेना नेपाल के हालात संभालने को तैयार। नेपाल में प्रदर्शनकारियों का हिंसक प्रदर्शन जारी। हिंसक प्रदर्शन के बीच नेपाल में राजनीतिक संकट गहराया। विद्रोह के बाद नेपाल के प्रधानमंत्री ओली का इस्तीफा, संसद पर प्रदर्शनकारियों का कब्जा। राष्ट्रपति रामचन्द्र पौडेल ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।हिमस्खलन में 3 सैनिकों की जान गई : केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र सियाचिन में हिमस्खलन होने के कारण तीन सैनिकों की जान चली गई। अधिकारियों ने बताया कि रविवार को 12,000 फुट की ऊंचाई पर स्थित सियाचिन आधार शिविर क्षेत्र में हिमस्खलन हुआ, जिसमें दो अग्निवीर सहित तीन सैनिक फंस गए। अधिकारियों ने बताया कि तुरंत बचाव अभियान शुरू किया गया और फंसे हुए सैनिकों के शव निकाल लिए गए।उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतगणना : उपराष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव के लिए मतगणना जारी है। आज ही देर शाम नतीजे घोषित किए जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी समेत 769 सांसदों ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान किया। लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य इस चुनाव में हिस्सा लेते हैं तथा इसमें व्हिप जारी नहीं होता है।