77वें गणतंत्र दिवस पर सरवती देवी मैमोरियल ट्रस्ट के तत्वावधान में हुआ,ध्वजारोहण:डॉ.रेनूशरण
77वें गणतंत्र दिवस पर सरवती देवी मैमोरियल ट्रस्ट के तत्वावधान में हुआ,ध्वजारोहण:डॉ.रेनूशरण
77वें गणतंत्र दिवस पर सरवती देवी मैमोरियल ट्रस्ट के तत्वावधान में हुआ,ध्वजारोहण:डॉ.रेनूशरण
उत्तराखंड, हल्द्वानी
26/1/2026
77वें गणतंत्र दिवस पर सरवती देवी मैमोरियल ट्रस्ट के तत्वावधान में हुआ,ध्वजारोहण:डॉ.रेनूशरण
चौपला चौराहा स्थित ट्रस्ट कार्यालय पर गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित हुआ।कार्यक्रम में अध्यक्ष डॉ.रेनूशरण ने ध्वजारोहण कर क्रांतिवीर शहीदों को याद करते हुए भावपूर्ण नमन किया और कहा कि यह दिन सिर्फ़ अपने अधिकारों को याद करने का दिन नहीं है बल्कि अपने देश के प्रति हमारे कर्तव्यों को भी याद करने का दिन है,
हमे भारत के संविधान के मूल सिद्धांतों को भी अपने जीवन में शामिल करना है।तथा भारत के संविधान निर्माण के विषय पर विस्तृत वर्णन किया।उपस्थित सभी मात्रशक्तियों ने अपने अपने विचार प्रकट कर देश भक्ति ,लोकतंत्र और आत्म निर्भर भारत का भावप्रस्तुत कर आत्म निर्भर मिशन को संजोए रखनें की शपथ ली,वन्देमातरम गीत और देश भक्तिपूर्ण नृत्य की प्रस्तुती देकर सभी को भावविभोर किया,कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागियों को मेंडल पहनाकर सम्मानित किया।इस अवसर पर ट्रस्ट के सम्मानित जन मीनाराणा, मीना जोशी,कमला,रीतू,प्रभा अन्य शहर के जन मौजूद रहे।
जय हिंद जय भारत।



