गणतंत्र दिवस पर जनपद ऊधम सिंह नगर में वृहद स्वच्छता अभियान का भव्य आयोजन*

गणतंत्र दिवस पर जनपद ऊधम सिंह नगर में वृहद स्वच्छता अभियान का भव्य आयोजन*

Jan 29, 2026 - 11:41
 0
गणतंत्र दिवस पर जनपद ऊधम सिंह नगर में वृहद स्वच्छता अभियान का भव्य आयोजन*

*गणतंत्र दिवस पर जनपद ऊधम सिंह नगर में वृहद स्वच्छता अभियान का भव्य आयोजन*

रुद्रपुर, 26 जनवरी 2026 (सू0वि0): माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार एवं जिलाधिकारी श्री नितिन सिंह भदौरिया के निर्देशानुसार जनपद ऊधम सिंह नगर में राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-74 पर चिन्हित 35 कूड़ा डंपिंग स्थलों की साफ-सफाई हेतु गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर वृहद स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया।

इस अभियान का शुभारम्भ जिला पंचायत कार्यालय, ऊधम सिंह नगर में माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अजय मौर्य तथा विकास भवन परिसर में मुख्य विकास अधिकारी श्री दिवेश शाशनी द्वारा किया गया। अभियान के अंतर्गत जनपद के सभी विकासखंडों में खंड विकास अधिकारियों, कर्मचारियों एवं ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं जिला पंचायत सदस्यों द्वारा सक्रिय सहभागिता निभाई गई। सभी स्थानों पर स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित कर आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया तथा स्वच्छ और स्वस्थ पर्यावरण का संदेश दिया गया।

इसी क्रम में जनपद की समस्त ग्राम पंचायतों में स्वछता कार्यक्रम के आयोजन के साथ-साथ स्वच्छता के प्रति जनजागरूकता के संबंध में बैठकों का भी आयोजन किया गया एवं समस्त नगर पंचायतों, नगर पालिका परिषदों एवं नगर निगम द्वारा भी अपने-अपने क्षेत्रों में व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया गया। जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीय नागरिकों के सहयोग से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में एनएच-74 के दोनों ओर फैले कूड़े-कचरे की सफाई करते हुए लगभग 80 कुंटल डंप कूड़े का निस्तारण किया गया।

अभियान के दौरान सड़क किनारे, सार्वजनिक स्थलों, खाली भूखंडों एवं संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष सफाई अभियान चलाया गया, जिससे क्षेत्र की स्वच्छता, सौंदर्यीकरण एवं पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिला।

प्रशासन द्वारा यह भी अपील की गई कि नागरिक स्वच्छता बनाए रखने में अपना सहयोग दें, सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा न फैलाएं तथा निर्धारित स्थलों पर ही कचरे का निस्तारण करें।

जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया कि स्वच्छता अभियान भविष्य में भी नियमित रूप से जारी रहेगा, ताकि जनपद को स्वच्छ, सुंदर एवं स्वस्थ बनाया जा सके।