संपत्ति विवाद में दो भाइयों में मारपीट:छोटे भाई पर बड़े भाई को धारदार हथियार से हमला करने का आरोप, एक घायल

गोपालगंज के मांझागढ़ थाना क्षेत्र के दानापुर गांव में संपत्ति विवाद को लेकर दो भाइयों के बीच मारपीट हुई। इस दौरान छोटे भाई ने बड़े भाई पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल का इलाज मॉडल अस्पताल में चल रहा है। संपत्ति के बंटवारे को लेकर अक्सर होता रहता था विवाद घटना के संबंध में बताया गया है कि दानापुर निवासी जामदार यादव के बेटे अमरेंद्र यादव और उनके छोटे भाई के बीच संपत्ति के बंटवारे को लेकर अक्सर विवाद होता रहता था। मंगलवार को जब अमरेंद्र यादव घर के पास बैठे थे, तभी उनके छोटे भाई ने कथित तौर पर उन पर टांगी से हमला कर दिया। इस हमले में अमरेंद्र यादव के सिर में गंभीर चोट आई और खून बहने लगा। परिजनों ने उन्हें तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए मॉडल अस्पताल रेफर कर दिया। फिलहाल, अमरेंद्र यादव का इलाज इमरजेंसी वार्ड में जारी है। थानाध्यक्ष बाेले -आवेदन मिलने पर मामले की जांच होगी मांझागढ़ थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि उन्हें मारपीट की सूचना मिली है। थानाध्यक्ष ने कहा कि पीड़ित पक्ष से आवेदन मिलने के बाद मामले की जांच की जाएगी और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Jan 22, 2026 - 15:48
 0
संपत्ति विवाद में दो भाइयों में मारपीट:छोटे भाई पर बड़े भाई को धारदार हथियार से हमला करने का आरोप, एक घायल
गोपालगंज के मांझागढ़ थाना क्षेत्र के दानापुर गांव में संपत्ति विवाद को लेकर दो भाइयों के बीच मारपीट हुई। इस दौरान छोटे भाई ने बड़े भाई पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल का इलाज मॉडल अस्पताल में चल रहा है। संपत्ति के बंटवारे को लेकर अक्सर होता रहता था विवाद घटना के संबंध में बताया गया है कि दानापुर निवासी जामदार यादव के बेटे अमरेंद्र यादव और उनके छोटे भाई के बीच संपत्ति के बंटवारे को लेकर अक्सर विवाद होता रहता था। मंगलवार को जब अमरेंद्र यादव घर के पास बैठे थे, तभी उनके छोटे भाई ने कथित तौर पर उन पर टांगी से हमला कर दिया। इस हमले में अमरेंद्र यादव के सिर में गंभीर चोट आई और खून बहने लगा। परिजनों ने उन्हें तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए मॉडल अस्पताल रेफर कर दिया। फिलहाल, अमरेंद्र यादव का इलाज इमरजेंसी वार्ड में जारी है। थानाध्यक्ष बाेले -आवेदन मिलने पर मामले की जांच होगी मांझागढ़ थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि उन्हें मारपीट की सूचना मिली है। थानाध्यक्ष ने कहा कि पीड़ित पक्ष से आवेदन मिलने के बाद मामले की जांच की जाएगी और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।