कटिहार में विकास योजनाओं में भ्रष्टाचार पर हंगामा:DDC और जिला परिषद सदस्य में नोकझोंक, खाली जमीन पर कटरा निर्माण का निर्देश

कटिहार के विकास भवन स्थित सभागार में जिला परिषद की सामान्य बोर्ड बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष रश्मि सिंह ने की। इस दौरान डीसी अमित कुमार, एमएलसी अशोक अग्रवाल, कदवा विधायक दुलालचंद गोस्वामी सहित जिला परिषद के सदस्य और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में विकास योजनाओं, बिजली समस्याओं, बाढ़ आपदा, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक के दौरान हसनगंज के जिला परिषद सदस्य शाहिद हिंदुस्तानी ने अपने क्षेत्र में चल रही विकास योजनाओं में अनियमितताओं और भ्रष्टाचार को लेकर डीडीसी से सवाल किया। इस मुद्दे पर बैठक में काफी हंगामा हुआ और डीडीसी तथा जिला परिषद सदस्य के बीच नोकझोंक भी हुई। अध्यक्ष रश्मि सिंह ने बीच-बचाव कर स्थिति को संभाला। जिला परिषद द्वारा एक टीम गठित की गई अध्यक्ष रश्मि सिंह ने बताया कि विभागीय निर्देशानुसार बिहार जिला परिषद भू-संपदा लीज नीति 2024 के तहत निर्मित दुकानों और जिला परिषद की जमीनों को नए सिरे से लीज पर दिया जाना है। इस कार्य के लिए जिला परिषद द्वारा एक टीम गठित की गई है। उन्होंने कहा कि जल्द ही निविदा प्रक्रिया शुरू की जाएगी, जिससे कटिहार जिला परिषद के राजस्व में उल्लेखनीय वृद्धि होगी। ''जिला परिषद का चार साल का कार्यकाल संतोषजनक'' एमएलसी अशोक अग्रवाल ने बैठक के बाद बताया कि जिला परिषद का चार साल का कार्यकाल संतोषजनक रहा है। उन्होंने कहा कि चुनाव में अब आठ महीने शेष हैं और कुछ लंबित कार्यों पर चर्चा की गई है। अग्रवाल ने जिला परिषद की खाली पड़ी जमीनों की पैमाइश कर उन पर कटरा (बाजार परिसर) निर्माण करने का निर्देश दिया, ताकि स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिल सकें।

Jan 22, 2026 - 15:48
 0
कटिहार में विकास योजनाओं में भ्रष्टाचार पर हंगामा:DDC और जिला परिषद सदस्य में नोकझोंक, खाली जमीन पर कटरा निर्माण का निर्देश
कटिहार के विकास भवन स्थित सभागार में जिला परिषद की सामान्य बोर्ड बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष रश्मि सिंह ने की। इस दौरान डीसी अमित कुमार, एमएलसी अशोक अग्रवाल, कदवा विधायक दुलालचंद गोस्वामी सहित जिला परिषद के सदस्य और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में विकास योजनाओं, बिजली समस्याओं, बाढ़ आपदा, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक के दौरान हसनगंज के जिला परिषद सदस्य शाहिद हिंदुस्तानी ने अपने क्षेत्र में चल रही विकास योजनाओं में अनियमितताओं और भ्रष्टाचार को लेकर डीडीसी से सवाल किया। इस मुद्दे पर बैठक में काफी हंगामा हुआ और डीडीसी तथा जिला परिषद सदस्य के बीच नोकझोंक भी हुई। अध्यक्ष रश्मि सिंह ने बीच-बचाव कर स्थिति को संभाला। जिला परिषद द्वारा एक टीम गठित की गई अध्यक्ष रश्मि सिंह ने बताया कि विभागीय निर्देशानुसार बिहार जिला परिषद भू-संपदा लीज नीति 2024 के तहत निर्मित दुकानों और जिला परिषद की जमीनों को नए सिरे से लीज पर दिया जाना है। इस कार्य के लिए जिला परिषद द्वारा एक टीम गठित की गई है। उन्होंने कहा कि जल्द ही निविदा प्रक्रिया शुरू की जाएगी, जिससे कटिहार जिला परिषद के राजस्व में उल्लेखनीय वृद्धि होगी। ''जिला परिषद का चार साल का कार्यकाल संतोषजनक'' एमएलसी अशोक अग्रवाल ने बैठक के बाद बताया कि जिला परिषद का चार साल का कार्यकाल संतोषजनक रहा है। उन्होंने कहा कि चुनाव में अब आठ महीने शेष हैं और कुछ लंबित कार्यों पर चर्चा की गई है। अग्रवाल ने जिला परिषद की खाली पड़ी जमीनों की पैमाइश कर उन पर कटरा (बाजार परिसर) निर्माण करने का निर्देश दिया, ताकि स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिल सकें।